2-इन-1 मॉडल: टैबलेट और लैपटॉप, दोनों का मज़ा वो भी स्मार्टफोन की कीमत में
पावरफुल परफॉर्मेंस वाले ब्रैंडेड 2-इन-1 लैपटॉप आप 30 हजार रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। हमारी लिस्ट में HP से लेकर लेनोवो जैसे ब्रैंड्स तक के कन्वर्टेबल लैपटॉप मॉडल्स शामिल हैं।
HP Chromebook x360 Intel Celeron N4120
भरोसेमंद ब्रैंड HP का टचस्क्रीन वाला कॉम्पैक्ट क्रोमबुक मॉडल Amazon पर 20 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद केवल 26,990 रुपये में मिल रहा है। इसपर पुराने डिवाइस के बदले करीब 12 हजार रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए Intel Celeron N4120 प्रोसेसर दिया गया है और बड़ा 14 इंच डिस्प्ले लैपटॉप का हिस्सा बना है।
Lenovo IdeaPad 1 Intel Celeron Laptop
लेनोवो का यह 2-इन-1 लैपटॉप फ्लिपकार्ट से 30 पर्सेंट से ज्यादा डिस्काउंट के बाद केवल 22,100 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें Intel Celeron प्रोसेसर के अलावा 10.1 इंच का टच-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप Windows 10 Hom के साथ आता है और इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है।
Chuwi FreeBook 13.5 Inch 2 in 1 Laptop
टच-स्क्रीन वाले इस लैपटॉप को Amazon और Flipkart दोनों से करीब 40 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 13.5 इंच का टच-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और Core i3-1215U प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है। यह मजबूत बिल्ड-क्वॉलिटी और हल्के डिजाइन के साथ आता है।