32 इंच Smart TV मात्र 8999 रुपये में, Amazon पर मिल रही धमाकेदार डील
तगड़े डिस्काउंट पर मिलने वाले वेस्टिंगहाउस के W2 सीरीज़ के 32-इंच HD रेडी, 43-इंच और 40-इंच FHD मॉडल पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही क्वांटम सीरीज़ के 50-इंच और 55-इंच 4K GTV मॉडल पर छूट दी जा रही है।
इस सेल में बजट टीवी से लेकर लक्ज़री स्मार्ट टीवी पर भारी छूट है। महज 8,999 रुपये की कीमत वाले बजट-फ्रेंडली 32-इंच एचडी एंड्रॉयड एलईडी टीवी से लेकर 28,999 रुपये के प्रीमियम 55-इंच क्वांटम सीरीज 4K अल्ट्रा एचडी एलईडी Google टीवी सेल में शामिल हैं। नीचें देखें पूरी लिस्ट की किस स्मार्टफोन को आप सेल में कितने रुपये में खरीद सकते हैं:
Westinghouse 32-inch HD Android LED TV (WH32HX41)
वेस्टिंगहाउस के टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट, सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए तीन एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट और इमर्सिव डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑडियो है। इसमें गूगल असिस्टेंट, एचडीआर और डुअल-बैंड वाई-फाई जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज़्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और जियो सिनेमा सहित लोकप्रिय ऐप्स पर अपने पसंदीदा शो और फिल्मों का आनंद लें।
Westinghouse 55-inch Quantum Series 4K Ultra HD LED Google TV (WH55GTX40)
55 इंच का एलईडी टीवी अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन और एचडीआर तकनीक के साथ एक बेहतर अनुभव प्रदान करता है। इसमें 60Hz की रिफ्रेश रेट है और इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट हैं। डॉल्बी डिजिटल प्लस और डीटीएस-एचडी सपोर्ट है।