यहां सिर्फ 1 रुपये में मिल रहे हैं स्मार्टवॉच और ईयरबड्स, जल्दी करें और फटाफट उठाएं ऑफर का फायदा

सिर्फ कुछ दिनों बाद ही Amazon की सेल शुरू होने वाली है। इसमें अमेजन के जो प्राइम मेंबर हैं उनके लिए सेल 22 सितंबर यानी आज से शुरू होगी और जो नार्मल यूजर हैं उनके लिए सेल 23 सितंबर यानी कल से शुरू होगी।
अब अगर आप कोई ईयरबड्स और स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सुनहरा मौका आपके अच्छा हो सकता है। यहां पर Blaupunkt BTW15 Bluetooth Truly Wireless Earbuds, Noise Pulse 2 Max और SENS NUTON 1 Orbiter जबरजस्त ऑफर मिल रहे हैं।
सेल में बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और अन्य डिस्काउंट पेश किए जा रहे हैं। ऑफर्स के जरिए ये चीजें 1 रुपये में खरीद सकते हैं। इनकी प्री-बुकिंग शुरू की जा चुकी है।
Blaupunkt BTW15 Bluetooth Truly Wireless Earbuds Offers :
फिलहाल Blaupunkt BTW15 Bluetooth Truly Wireless Earbuds की कीमत 2,999 रुपये है, लेकिन ऑफर्स के जरिए खरीदने इतनी कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। इसमें आपको 67 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी 999 रुपये हो जाएगी।
वहीं Amazon Pay Rewards से पेमेंट 50 रुपये कैशबैक मिल सकता है। Amazon Pay UPI से पेमेंट करने पर 10 फीसदी यानी 50 रुपये की बचत हो सकती है। वहीं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Blaupunkt BTW15 Bluetooth Truly Wireless Earbuds में बिल्ट इन इन ईयर माइक्रोफोन मिलेगा।
इसमें आपको दो लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलेंगी। यह टर्बोवॉल्ट फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ आता है। आप इसे 10 मिनट चार्ज करके 30 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस इयरफोन को सिर्फ 1 रुपये में बुक कर सकते हैं।
Noise Pulse 2 Max Advanced BT Calling Smart Watch :
फिलहाल Noise Pulse 2 Max Advanced BT Calling Smart Watch की कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के जरिए 67 फीसदी डिस्काउंट मिलने के बाद इसे आप 1999 रुपये खरीद सकते हैं।
इस स्मार्टवॉच में 550 Nits ब्राइटनेस वाला 1.85 इंच की LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 10 दिनों तक चलेगी। इसमें आपको 100 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे।
Sens Nution 1 Orbiter Offers :
इसकी कीमत SENS NUTON 1 Orbiter की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन 70 फीसदी डिस्काउंट के बाद इसे 1499 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं फीचर्स ऑर स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करेंगे तो इसमें 1.7 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है।
यह स्मार्टवॉच 150 वॉच फेस को सपोर्ट के साथ आती है। इसे 5AMTरेटिंग मिली है। इस स्मार्टवॉच को 1 रुपये में बुक किया जा सकता है।