Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Amazfit T Rex 3 स्मार्टवॉच लांच : मिलेगी 81 दिन की बैटरी लाइफ और रग्ग्ड डिजाइन

Amazfit T-Rex 3 में राउंड बेजल की जगह ऑक्टागोनल बेजल दिए गए हैं, जिससे वॉच में एक डिफरेंट लुक मिलता है। इसमें पहले की तरह ही टेक्चर्ड बटन दिए गए हैं। 
Amazfit T Rex 3 स्मार्टवॉच लांच : मिलेगी 81 दिन की बैटरी लाइफ और रग्ग्ड डिजाइन
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

एडवेंचर एक्टिविटी के लिए मजबूत और रफ-एंड-टफ स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं, तो Amazfit T-Rex 3 आपके लिए एक परफेक्ट वॉच हो सकती है। पुराने T-Rex मॉडल की तरह इसमें भी सिग्नेचर मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलती है। वॉच दिखने में भी बेहद खूबसूरत है और इसमें कई सारे अपग्रेड देखने को मिलेंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं Amazfit T-Rex 3 की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Amazfit T-Rex 3 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

टी-रेक्स 3 में राउंड बेजल की जगह ऑक्टागोनल बेजल दिए गए हैं, जिससे वॉच में एक डिफरेंट लुक मिलता है। इसमें पहले की तरह ही टेक्चर्ड बटन दिए गए हैं। डिस्प्ले को पहले से 1.5 इंच तक बढ़ाया गया है और इसमें 2000 निट्स की ब्राइटनेस है, जिससे तेज धूप में बेहतरीन विजिबिलिटी मिलती है।

बता दें कि पिछले मॉडल में 1.39 इंच का डिस्प्ले था। नई वॉच गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और सर्दियों में हाइकिंग के लिए ग्लव मोड के साथ आती है। वॉच की पट्टियां 22 एमएम की ही हैं, लेकिन इसके मटेरियल को बदलकर ज्यादा कंफर्ट और हाइजीन लिक्विड सिलिकॉन का उपयोग किया गया है।

इसमें GPT-4o पावर्ड AI असिस्टेंट भी

टी-रेक्स 3 में नया ZPS3044 प्रोसेसर और 32GB स्टोरेज है। सॉफ्टवेयर में Zepp OS 4 इंटरफेस, OpenAI के GPT-4o पावर्ड एक AI असिस्टेंट और Sonos साउंड सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए एक नेटिव ऐप शामिल है।

टी-रेक्स 3 वॉच 170 स्पोर्ट्स मोड और 10 ATM वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि यह 45 मीटर तक फ्री डाइविंग के लिए अच्छी है। यह हार्ट रेट, ब्लड-ऑक्सीजन, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकिंग के साथ-साथ बॉडी टेम्परेचर को भी मापती है।

बेसिक वॉच मोड में 81 दिनों की बैटरी लाइफ

नई वॉच में 700mAh की बैटरी है, जो पुराने मॉडल यानी T-Rex 2 से 1.4 गुना बड़ी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी टिपिकल यूज पर 27 दिनों तक की बैटरी लाइफ और बेसिक वॉच मोड में 81 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

हालांकि, GPS ऑन होने पर, यह एक्यूरेसी मोड में 42 घंटे, बैटरी-सेवर मोड में 114 घंटे और एक्सट्रीम बैटरी-सेवर मोड में 180 घंटे तक चल सकती है। हालांकि, हैवी यूज में दावा किया गया बैटरी लाइफ केवल 13 दिन है। वॉच को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है।

अलग-अलग देशों में इतनी है कीमत

Amazfit T-Rex 3 की कीमत यूरोप में €299 (करीब 27,800 रुपये), अमेरिका में $299 (करीब 25,000 रुपये) और चीन में ¥1899 (करीब 22,500 रुपये) है। यह अब ओनिक्स और लावा कलरवे में उपलब्ध है, साथ ही इसी शेड में अपसाइकल स्ट्रैप भी उपलब्ध हैं।

Share this story