बैटरी की चिंता खत्म: 50MP कैमरा और 10800mAh बैटरी वाला टैबलेट हुआ लॉन्च!

अपने रग्ड स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर Doogee ने अपने मजबूत और पावरफुल टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। इसे Doogee T30 Max tablet के नाम से बाजार में उतारा गया है। 
बैटरी की चिंता खत्म: 50MP कैमरा और 10800mAh बैटरी वाला टैबलेट हुआ लॉन्च!
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

कंपनी ने इसे सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में शोकेस किया था। T30 Max टैबलेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसमें 4K डिस्प्ले के साथ LTE कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस धाकड़ टैबलेट के बारे में सबकुछ...

कैमरा और बैटरी भी जबर्दस्त

दरअसल, बार्सिलोना में हुए MWC 2024 इवेंट के दौरान डिवाइस की एक झलक दिखाने के बाद, कंपनी ने अब फाइनली इसे बाजार में उतार दिया है। यह टैबलेट कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। नया टैबलेट 8GB LPDDR4X रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है।

इसमें 10,800mAh की बैटरी है और यह 33W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस टैब में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल का लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इसमें 20 मेगापिक्सेल का कैमरा लेंस मिलता है।

12.4 इंच का डिस्प्ले और 8GB रैम

Doogee T30 Max टैबलेट में 4K IPS पैनल है, जिसकी लंबाई 12.4 इंच है। यह सिर्फ 7.9 एमएम मोटा है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 87.5% है, साथ ही इसका कंट्रास्ट रेशियो 1,000:1 है। टैबलेट में एक स्टायलस भी है, जो 4,096 प्रेशर लेवल का सपोर्ट करता है। टैबलेट वाइडवाइन एल1 सर्टिफाइड है, यानी यह नेटफ्लिक्स जैसी डीआरएम-प्रोटेक्टेड स्ट्रीमिंग सर्विसेस से हाई-रिजॉल्यूशन कंटेंट स्ट्रीम कर सकता है।

एंड्रॉयड 14 प्री-इंस्टॉल होने के साथ, Doogee T30 Max में कई ओएस अपग्रेड भी मिलेंगे, हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। नए Doogee टैबलेट को तीन कलर में लॉन्च किया गया है और सभी 8GB+512GB कॉन्फिगरेशन के साथ आते हैं।

ऑफर में सस्ता मिल रहा टैबलेट

Doogee T30 Max टैबलेट की कीमत $329 (करीब 27,500 रुपये) है लेकिन ब्रांड एक कूपन भी दे रहा है, जिसका लाभ लेकर आप इसे $296.10 (करीब 24,500 रुपये) में खरीद सकते हैं। हालांकि नए Doogee T30 Max टैबलेट की मजबूती के बारे में कोई डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह ब्रांड के अन्य प्रोडक्ट के तरह मजबूत होगा।

Share this story