महंगाई के दौर में ठंडी हवा का आनंद लें, Split AC पर ऑफर का लाभ उठाएं
ऐसा इसलिए संभव हैं क्योंकि आपको Amazon पर चल रही साल की सबसे बड़ी सेल पर यह मौका मिल रहा हैं। जहां आपको 1 टन से लेकर 2 टन तक की कैपेसिटी वाले एसी 48% की छूट पर खरीदने को मिल रहे हैं। तेज एसी बिजली बचत के साथ बढ़िया कूलिंग साथ आते हैं। इन्हें आप बैंक ऑफर और ईएमआई के जरिए भी खरीद सकते हैं।
Panasonic 1.5 ton split inverter AC
यह एसी वाई-फाई टेक्नोलॉजी के साथ 3 स्टार की रेटिंग के साथ आता है। इसमें आपको 7 इन 1 कन्वर्टिबल कूलिंग के कई एआई मोड साथ मिलते है। यह स्प्लिट एसी एयर प्यूरीफिकेशन फिल्टर के साथ बेहतरीन कूलिंग देते। इस Panasonic Split AC को आप अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं आप इस एसी को Independence Day Sale में 33% के डिस्काउंट पर खरीदकर घर मंगवा सकते है।
Godrej 2 Ton 5-In-1 Convertible Cooling Inverter Split AC
यह एसी 3 स्टार की रेटिंग के साथ 2 टन की कैपेसिटी में मिल रही हैं। जो बिजली की बचत के साथ-साथ आई सेंस टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें आपको 5 इन 1 कन्वर्टिबल की कूलिंग मिलती हैं।
इस एसी का इस्तेमाल आप बड़े साइज वाले कमरे में कर सकते हैं। वहीं इसके आपको इनवर्टर कंप्रेसर भी दिया गया है। इसे फिलहाल आप अमेजन फ्रीडम सेल से 40,990 रुपये की कीमत पर खरीदकर घर ला सकते है। वहीं इसपर आपको बैंक ऑफर और ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा हैं।
Daikin 1.5 Ton Inverter Split AC
डायकिन का यह स्प्लिट एसी 1.5 टन की कैपिसिटी के साथ पीएम 2.5 फिल्टर के साथ आता हैं। जो प्रदूषित हवा को फिल्टर कर ताजी हवा देता है। वहीं ये एनर्जी एफिशिएंट भी हैं यानी कि इससे आपकी ज्यादा बिजली खर्च नहीं होती है।
ये एसी मीडियम साइज रूम के लिए बेस्ट हैं जो कोने-कोने को ठंडा कर देती है। आप चाहे तो इसे अपने रूम या फिर ऑफिस में भी लगा सकते हैं। वही कंपनी इसकी खरीदारी पर 10 साल की कंप्रेसर वारंटी और 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी दे रही है। आप इसे एमेजॉन सेल से 33,990 रुपए में खरीद सकते हैं।