Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Fire-Boltt Ninja Pro Max Ultra : ब्लूटूथ कॉलिंग संग मिलेगी बड़ी डिस्प्ले, 20 दिन का मिलेगा बैटरी बैकअप

वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है और यह इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ आती है। कॉलिंग के लिए, वॉच में क्विक डायल पैड, कॉल हिस्ट्री और सिंक कॉन्टैक्ट जैसे फीचर्स भी हैं। 
Fire-Boltt Ninja Pro Max Ultra : ब्लूटूथ कॉलिंग संग मिलेगी बड़ी डिस्प्ले, 20 दिन का मिलेगा बैटरी बैकअप  

नई दिल्ली, 18 सितम्बर, 2023 : फायर-बोल्ट ने ब्लूटूथ कॉलिंग वाली नई स्मार्टवॉच के तौर पर Fire-Boltt Ninja Pro Max Ultra को लॉन्च कर दिया है। नई वॉच एक स्क्वायर-डायल स्मार्टवॉच है जिसमें 2.01-इंच का बड़ा डिस्प्ले और मेटल का केस है।

वॉच की कीमत 1600 रुपये से भी कम है और कंपनी का कहना है वॉच में 20 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। चलिए डिटेल में जानते हैं वॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

ब्लूटूथ कॉलिंग और ढेर सारे हेल्थ फीचर्स

वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है और यह इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ आती है। कॉलिंग के लिए, वॉच में क्विक डायल पैड, कॉल हिस्ट्री और सिंक कॉन्टैक्ट जैसे फीचर्स भी हैं। वॉच में एआई वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है। वॉच कंपनी के हेल्थ सूट के तहत ढेर सारे वेलनेस फीचर्स प्रदान करती है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​​​SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और बहुत कुछ शामिल है। 

123 स्पोर्ट्स मोड और 8UI स्टाइल 

वॉच में 123 स्पोर्ट्स मोड, ढेर सारे वॉचफेस, 8UI स्टाइल के साथ कई स्मार्ट फीचर्स जिसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन, सेडेंटरी रिमाइंडर, फाइंड माय फोन, वेदर अपडेट, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, टाइमर, स्टॉपवॉच, अलार्म शामिल है। डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है।

कीमत और उपलब्धता

नई फायर-बोल्ट निंजा प्रो मैक्स अल्ट्रा स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू, पिंक, ग्रीन और ब्राउन कलर में लॉन्च किया गया है। इसे 1599 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट से खरीदा जा सकेगा।

Share this story