1000 रुपये से भी कम में? Fastrack ला रहा है धांसू स्मार्टवॉच, जल्दी करें
एक वक्त था, जब स्पोर्ट्स वॉच खूब पसंद की जाती थीं और अब इनकी जगह स्मार्टवॉच ने ले ली है। Fastack एक ऐसा भरोसेमंद ब्रैंड रहा है, जिसकी स्पोर्ट्स वॉच हमेशा ही पसंद की गईं और अब कंपनी ने स्मार्टवॉच सेगमेंट में भी अपनी पहचान बनाई है। अच्छी बात यह है कि आप बंपर डिस्काउंट के चलते 1000 रुपये से भी कम कीमत पर Fastrack स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को Fastrack Revoltt FS1 स्मार्टवॉच पर सबसे बड़ी छूट मिल रही है। यह स्मार्टवॉच बड़े कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा प्रीमियम फिनिश वाले डिजाइन के साथ आती है और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इसमें एडवांस्ड चिपसेट दिया गया है। वियरेबल में ढेरों हेल्थ और फिटनेस फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।
खास ऑफर्स के साथ खरीदें स्मार्टवॉच
Fastrack स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर इसके 3,995 रुपये के ओरिजनल प्राइस के मुकाबले बड़ी छूट के साथ 1,099 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Card के साथ भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है और इसकी कीमत 1000 रुपये के करीब रह जाएगी।
ग्राहकों को पहले Flipkart UPI लेनदेन की स्थिति में 50 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। यह वॉच बीज, ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, गन ब्लैक, रोज गोल्ड, टील और वाइन रेड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
Fastrack Revoltt FS1 के फीचर्स
फास्ट्रैक वियरेबल में 1.83 इंच का UltraVU 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है और यह 240x284 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 500nits की ब्राइटनेस ऑफर करता है। वॉच में SingleSync ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा AI वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है और इसमें 110+ सपोर्ट्स मोड्स के साथ 200+ वॉच फेसेज मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच IP68 वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करती है।
वियरेबल में 24x7 हार्ट रेट मॉनीटरिंग के अलावा ऑटो स्लीप ट्रैकर, SpO2 मॉनीटरिंग और स्ट्रैस मॉनीटर जैसे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। इसे Fastrack Reflex World ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है और इसमें इन-बिल्ट गेम के अलावा स्मार्ट नोटिफिकेशंस का सपोर्ट ऑफर किया गया है। इससे 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ फुल चार्ज होने पर मिलती है और NitroFast Charge सपोर्ट दिया गया है।