Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

आम आदमी के लिए खुशखबरी! अमेज़न सेल में प्रीमियम स्मार्ट टीवी पर 40% तक का डिस्काउंट

अगर आप प्रीमियम स्मार्ट टीवी को कम दाम पर घर लाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न खास ऑफर लाया है. अमेज़न ग्रेट फ्रीडम सेल में ग्राहकों को दमदार टीवी पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
आम आदमी के लिए खुशखबरी! अमेज़न सेल में प्रीमियम स्मार्ट टीवी पर 40% तक का डिस्काउंट

अमेज़न की ग्रेट फ्रीडम सेल का आज पांचवा दिन है, और सेल में ग्राहकों को हर कैटेगरी के सामान को काफी कम दाम पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है. सेल में फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक सामान को काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी बीच बात करें टीवी को यहां से प्रीमियम स्मार्ट टीवी पर भी बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टीवी के बारे में जिन्हें ऑफर पर खरीदा जा सकता है.

Acer एडवांस I सीरीज़ 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट LED गूगल टीवी को ग्राहक 22,999 रुपये में घर ला सकते हैं. इस टीवी में 30W का स्पीकर दिया जाता है जो कि डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है. इसमें HDMI 2.1 पोर्ट दिया जाता है. इतने खास फीचर वाले टीवी को इस दाम पर घर लाना आम बात नहीं है.

iFFALCON iFF43Q73 Smart QLED गूगल TV को ग्राहक सिर्फ 20,990 रुपये में घर ला सकते हैं. इस 4के स्मार्ट टीवी में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

Samsung D सीरीज़ क्रिस्टल 4K विविड अल्ट्रा HD स्मार्ट LED TV को 28,990 रुपये में घर लाया जा सकता है.  इस टीवी में ऐसी खासियत मिलती है जिससे लो रेजोलूशन वाले कंटेंट भी शार्प और विविड मोड में दिखाई देते हैं. इस टीवी में ग्राहकों को 20W का स्पीकर आउटपुट दिया जाता है.

Mi X सीरीज़ 4K टीवी को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इतनी कम कीमत में इस टीवी में ग्राहकों को हाई-रेजोलूशन मिलता है. ग्राहक इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो का आनंद ले सकेंगे.

मॉनिटर पर भी डिस्काउंट…

LG Ultragear Gaming Monitor (27 इंच): अमेज़न सेल में इस मॉनिटर को 27,490 रुपये के बजाए सिर्फ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. बता दें कि इस ऑफर वाले कीमत के साथ बैंक डिस्काउंट जुड़ा हुआ है.

BenQ GW2790T Monitor (27 इंच) को अमेज़न फ्रीडम सेल में 16,000 रुपये के बजाए 11,250 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस ऑफर वाली कीमत में बैंक डिस्काउंट जुड़ा हुआ है.

Share this story