Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Hexacharge : 6-इन-1 वायरलेस चार्जर, अब एक ही जगह पर चार्ज करें सभी डिवाइस

पोर्ट्रॉनिक्स ने मार्केट में अपना जबर्दस्त वायरलेस चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किया है। इस 6-इन-1 वायरलेस चार्जिंग स्टेशन का नाम Hexacharge है।
Hexacharge : 6-इन-1 वायरलेस चार्जर, अब एक ही जगह पर चार्ज करें सभी डिवाइस
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

कंपनी का यह लेटेस्ट प्रोडक्ट किसी भी मॉडर्न वर्कस्पेस के लिए कमाल का गैजेट है। इसका स्लीक डिजाइन इसे घर और ऑफिस के लिए पर्फेक्ट बनाता है। इसकी कीमत 2,249 रुपये है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह सेल के लिए अमजेन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है।

Samsung ने लॉन्च किए 43 और 50 इंच स्मार्ट टीवी: 4K रेजोल्यूशन, बेहतरीन ऑडियो और बजट भी है कम

लैपटॉप और पावरबैंक को भी कर सकते हैं चार्ज

इस वायरलेस चार्जिंग स्टेशन में आपको 15 वॉट का आउटपुट मिलेगा। इससे फोन्स के साथ ही स्मार्टवॉच और इयरबड्स के लिए भी एक काम का गैजेट बन जाता है। इसमें टाइप-C चार्जिंग का पोर्ट भी ऑप्शन दिया गया है, ताकि इससे आप लैपटॉप और पावरबैंक भी चार्ज कर सकें।

कंपनी इसमें अलार्म फंक्शन के साथ डिजिटल क्लॉक भी दे रही है। इसका ईजी-टू-रीड डिस्प्ले काफी आकर्षक लगता है। इसमें यूजर टाइम देखने के साथ ही बिना किसी परेशानी अलार्म भी सेट कर सकते हैं।

कंपनी के रही 12 महीने की वॉरंटी

इसमें ब्राइटनेस को कंट्रोल करने के लिए भी तीन लेवल का ऑप्शन दिया गया है। यह वायरलेस चार्जर इन सब शानदार फीचर्स के साथ इसमें आपको पेन और पेंसिल के लिए बिल्ट-इन स्टोरेज भी मिलेगा। यह इस गैजेट के लुक को काफी प्रोफेश्नल बनाता है। कंपनी इस 6-इन-1 वायरलेस चार्जर को 12 महीने की वॉरंटी के साथ ऑफर कर रही है।

Acer Iconia X12 : 8GB रैम और 10000mAh बैटरी के साथ, Acer का नया टैब आपके दैनिक कार्यों को बनाएगा आसान

Share this story