घर में आएगा सिनेमा हॉल का मज़ा, 100 इंच डिस्प्ले और DJ साउंड के साथ सस्ते में मिल रहे स्मार्ट टीवी

घर में थिएटर का मजा लेने के लिए बड़े स्क्रीन साइज वाला टीवी तलाश रहे हैं, तो तोशिबा के नए मॉडल आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। तोशिबा ने मिनीएलईडी टीवी की अपनी नई Z600NF सीरीज लॉन्च कर दी है। सीरीज में अलग-अलग साइज के पांच मॉडल शामिल हैं।
कंपनी का कहना है कि इसमें दमदार पिक्चर क्वालिटी के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इस सीरीज के टीवी मॉडल्स में 1600 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस और 1300 निट्स की स्टेबल ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है, जिससे वाइब्रेंट और डिटेल विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। नई Z600NF सीरीज टीवी को एंटरटेनमेंट और गेमिंग दोनों के शौकीनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। नए टीवी की शुरुआती कीमत 3499 युआन यानी करीब 40 हजार रुपये है।
टीवी में मिलेगा 61W का दमदार साउंड
सीरीज में 55 इंच से लेकर 100 इंच तक के कुल 5 टीवी मॉडल शामिल है, जिसमें 4K रिजॉल्यूशन के साथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। टीवी में शक्तिशाली क्वाड-कोर A73 प्रोसेसर के साथ-साथ अच्छा खासा स्टोरेज भी मिलता है। कंपनी का कहना है कि ये टीवी बेहतरीन परफॉर्मेंस और ईजी मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करते हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, इसमें दो फुल-पावर HDMI 2.1 पोर्ट दिए गए हैं। टीवी 4 कोर ए73 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। दममदार साउंड के लिए टीवी में 61W का स्पीकर सिस्टम दिया गया है।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
55 इंच मॉडल की कीमत 3,999 युआन (करीब 46,200 रुपये) है लेकिन यह फिलहाल 3,499 युआन (करीब 40,500 रुपये) की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध है।
65 इंच मॉडल की कीमत 5,999 युआन (करीब 70,000 रुपये) है लेकिन यह फिलहाल 4,999 युआन (करीब 58,000 रुपये) की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध है।
75 मॉडल की कीमत 7,999 युआन (करीब 92,500 रुपये) है लेकिन यह फिलहाल 6,999 युआन (करीब 81,000 रुपये) की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध है।
85 मॉडल की कीमत 9,999 युआन (करीब 1.15 लाख रुपये) है लेकिन यह फिलहाल 8,999 युआन (करीब 1 लाख रुपये) की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध है।
100 मॉडल की कीमत 17,999 युआन (करीब 2 लाख रुपये) है।