Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

भारत में लॉन्च हुआ सबसे किफायती यूनिवर्सल फास्ट चार्जर, 1500 से भी कम है इसकी कीमत

वनप्लस के पूर्व कर्मचारी रह चुके जिम झांग ने बीते दिनों अपना नया न्यू-एज टेक्नोलॉजी ब्रैंड DeperAI नाम से लॉन्च किया है। 
भारत में लॉन्च हुआ सबसे किफायती यूनिवर्सल फास्ट चार्जर, 1500 से भी कम है इसकी कीमत 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अब इस ब्रैंड ने अपना पहला प्रोडक्ट लाइनअप भारतीय मार्केट में उतारा है। इस प्रोडक्ट लाइनअप में Superpower 65W और Superpower 65W Pro शामिल हैं। ये एडॉप्टर्स iOS और Android दोनों के साथ कंपैटिबल हैं।

नए सुपरपावर चार्जिंग एडॉप्टर्स में पावरफुल फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और ये 65W तक क्षमता के साथ फटाफट डिवाइसेज चार्ज कर सकते हैं। इनमें दो USB टाइप-C और एक USB टाइप-A चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इन 'मेड इन इंडिया' यूनिवर्सल एडॉप्टर्स देश के पहले ऐसे एडॉप्टर्स हैं, जिनमें UFCS फ्यूजन फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट 100-240V- 50/60Hz की इनपुट रेंज के साथ मिलता है।

इतनी रखी गई नए मॉडल्स की कीमत

सिंगल USB टाइप-C पोर्ट के साथ आने वाले The Superpower 65W एडॉप्टर में 5V/3A से 20V/3.25A की आउटपुट रेंज मिलती है। इसके दो वेरियंट्स स्लीक वाइट और बोल्ड डार्क ब्लू कलर ऑप्शंस में आते हैं और इसकी कीमत 1,499 रुपये रखी गई है। इसके अलावा The Superpower 65W PRO में दो USB टाइप-C और एक USB टाइप-A पोर्ट्स चार्जिंग के लिए दिए गए हैं।

प्रो वेरियंट्स से अलग-अलग चार्जिंग कॉम्बिनेशंस ऑफर किए जाते हैं, जो 45W+20W और 45W+18W हैं। इस तरह आप एकसाथ कई गैजेट्स चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। यह एडॉप्टर दो कलर ऑप्शंस- डार्क ब्लू और आई-कैचिंग यलो में उपलब्ध है।
 

Share this story