Truke TWS Clarity Five : अब शोर में भी कर सकेंगे 80 घंटे तक लगातार बातें, कीमत 1500 से भी कम

ट्रूक भारत का सबसे तेजी से बढ़ता टीडब्ल्यूएस ब्रांड है जिसने लेटेस्ट इनोवेशन के साथ Truke क्लैरिटी फाइव नाम के नए ईयरबड्स को लॉन्च किया है। यह भारत का पहला कॉलिंग सेंट्रिक ट्रू वायरलेस ईयरबड (टीडब्ल्यूएस) है।
Truke TWS Clarity Five : अब शोर में भी कर सकेंगे 80 घंटे तक लगातार बातें, कीमत 1500 से भी कम

क्लैरिटी फाइव में एडवांस 6-माइक ईएनसी टेक्नोलॉजी है जो शोर में भी बिना किसी बाधा के कॉल सुनने में मदद करती है। ईयरबड्स में डुअल कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी है जिससे आप दो डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकेंगे। बड्स में 80 घंटे का टोटल प्लेबेक टाइम मिलता है। ये कम कीमत में धांसू फीचर्स के साथ आने वाला दमदार ईयरबड है।

Truke TWS Clarity Five की कीमत और उपलब्धता 

Truke के नए ईयरबड्स को ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। अब इन हाई क्लैरिटी फाइव बड्स को अमेजन, फ्लिपकार्ट और ट्रूक की ऑफिशियल साइट पर केवल 1499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। 

Truke TWS Clarity Five के फीचर्स

क्लैरिटी फाइव का हाफ ग्लॉसी और हाफ मैट फिनिश केस इसकी डिजाइन को यूनिक बनाता है। इसका लिफ्ट-अप ओपन केस कॉम्पैक्ट है और साथ ही, बैटरी इंडिकेटर है। क्लैरिटी फाइव को हाथ में लेना एक अलग ही अनुभव है। इस ईयरबड्स बढ़िया ऑडियो अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। ट्रूक ईयरबड्स के साथ कम्युनिकेशन का अंदाज बदल जाएगा।

क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग

ट्रूक क्लैरिटी फाइव की बारीक इंजीनियरिंग से यह सुनिश्चित है कि कनेक्शन में कतई बाधा नहीं होगी और यह कॉल करने के मामले में सबसे अच्छा साबित होगा।

इन बड्स की मदद से कोई भी निश्चिंत हो कर जरूरी काम-काज की बातें कर सकेगा, संगीत या फिर डायनामिक गेमिंग सेशन का आनंद ले सकेगा। इसमें इनोवेटिव सिक्स-मिक्स एडवांस्ड एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (एडवांस ईएनसी) तकनीक है इसलिए टीडब्ल्यूएस शोर में भी कॉल स्पष्ट सुनने का बेहतर अनुभव देता है। 

डुअल कनेक्टिविटी

सीमलेस डुअल-कनेक्टिविटी का फीचर इस प्रोडक्ट का हॉलमार्क है। यूजर आसानी से दो डिवाइस के बीच स्विच कर सकते हैं ताकि बातचीत में कोई रुकावट नहीं आए। लैपटॉप पर काम के कॉल से लेकर स्मार्टफोन पर म्युजिक स्ट्रीमिंग तक का सफर अब पहले से कहीं अधिक आसान होगा। 

Share this story