मार्केट में आई हूबहू Apple Ultra की तरह दिखने वाली दो नई स्मार्टवॉच, जाने कीमत

Skyball Rigor स्मार्टवॉच की बात करें तो यह काफी शानदार स्मार्टवॉच है। साथ ही काफी मजबूत है। इसे IP68 रेटिंग मिली है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा मिलती है। इसमें 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.46 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। 
मार्केट में आई हूबहू Apple Ultra की तरह दिखने वाली दो नई स्मार्टवॉच, जाने कीमत 

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : स्मार्टवॉच की बात करें तो भारतीय मार्केट में Apple, Samsung और Garmin जैसे पॉपुलर प्रोडक्ट की वॉच मौजूद हैं। साथ ही boAt, Noise, Fire-Boltt जैसी कंपनियां पीछे लगी हुई हैं। इसी बीच एक नई कंपनी ने दस्तक दी है।

इसका नाम Skyball है। इस कंपनी ने मार्केट में अपनी दो वॉच को लॉन्च किया है, जो काफी स्टाइलिश डिजाइन में आती हैं। इन दोनों का नाम Skyball Rigor और Skyball Elevate है। चलिए दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स आदि के बारे में जानते हैं।

Skyball Rigor and Elevate specifications

Skyball Rigor स्मार्टवॉच की बात करें तो यह काफी शानदार स्मार्टवॉच है। साथ ही काफी मजबूत है। इसे IP68 रेटिंग मिली है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा मिलती है। इसमें 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.46 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

वहीं Skyball Elevate भी एक बेहद स्टाइलिश और कमाल की स्मार्टवॉच है। यह एप्पल अल्ट्रा से प्रेरित है। इसमें  स्क्वायर डायल, एक घूमने वाला क्राउन और एक अन्य फिजिकल बटन मिलते हैं। इसमें 410 x 512 पिक्सल रेजोल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 2.02-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

Skyball Rigor and Elevate Features

दोनों ही स्मार्टवॉच में कई हेल्थ फिटनेस फीचर्स हैं, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकर आते हैं। Skyball Elevate में  ब्लड प्रेशर मॉनिटर और श्वास प्रशिक्षण सुविधा भी मिलती है। दोनों ही स्मार्टवॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।

Skyball Rigor and Elevate Battery

स्काईबॉल स्मार्टवॉच में कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं, जिसमें ब्लूटूथ वॉयस कॉलिंग, डीएनडी मोड, नोटिफिकेशन, कैलकुलेटर, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल आते हैं। वहीं Rigor में 400mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी करीब 20 दिनों तक चल सकती है। वहीं एलिवेट में 260mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 7 दिनों तक चल सकती है।

Skyball Rigor and Elevate Price

कीमत की बात करें तो स्काईबॉल रिगोर और एलिवेट क्रमशः 3,599 रुपये और 2,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध हैं। एलिवेट को ब्लैक, टील और मूनलाइट ग्रे कलर में खरीद सकते हैं। दोनों स्मार्टवॉच को कंपनी की वेबसाइट और Amazon से खरीद सकते हैं।

Share this story