अद्भुत साउंड और दमदार बैटरी वाले TWS इयरबड्स, Amazon पर उपलब्ध!
हम Philips TAT3225 की बात कर रहे हैं, जिनकी कीमत 2000 रुपये से भी कम रखी गई है। इन इयरबड्स को ब्रैंड प्रीमियम डिजाइन में लेकर आया है और इनसे सिंगल चार्ज पर दिनभर का प्लेबैक टाइम मिलेगा।
नए इयरबड्स को सेमी-इन-इयर डिजाइन के साथ पेश किया है और इनमें स्टेम डिजाइन मिलता है। बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए इन इयरबड्स में बिल्ट-इन माइक्रोफोन के अलावा टच-कंट्रोल्स दिए गए हैं। इन टच-कंट्रोल्स की मदद से म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल करने के अलावा कॉल्स रिसीव या रिजेक्ट किए जा सकेंगे।
24 घंटे तक सुन पाएंगे नॉन-स्टॉप म्यूजिक
फिलिप्स का दावा है कि इन इयरबड्स से फुल चार्ज पर यूजर्स को 6 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुनने का विकल्प मिलेगा, वहीं केस के साथ 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ इन बड्स से मिलेगी।
इसके अलावा ये IPX4 रेटिंग के साथ पसीने या नमी से सुरक्षा देते हैं और इनके खराब होने का डर नहीं रहता। इन इयरबड्स में LED इंडिकेटर्स के अलावा लो-लेटेंसी मोड दिया गया है और गेमिंग के दौरान अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।
Philips TAT3225 में खास एको कैंसिलेशन फीचर दिया गया है, जिससे म्यूजिक सुनने से लेकर कॉलिंग तक के वक्त किसी तरह की दिक्कत ना हो। अगर आप केवल एक इयरबड इस्तेमाल करना चाहें तो Mono मोड के साथ केवल एक बड इस्तेमाल करने का विकल्प मिल जाता है।
बाकी स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इनमें स्मार्ट पेयरिंग का ऑप्शन मिलता है, जिससे केस ओपेन करते ही ये डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं।
Amazon पर सस्ते में मिल रहे इयरबड्स
भारतीय मार्केट में Philips TAT3225 इयरबड्स को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स- Amazon या Flipkart से खरीदा जा सकता है। सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध इन बड्स को Amazon से खरीदना बेहतर होगा क्योंकि इनकी कीमत Amazon पर 1,799 रुपये है। वहीं, Flipkart पर ये 1,999 रुपये में मिल रहे हैं।