108MP कैमरा और 16GB रैम, ₹16999 में आ रहा OnePlus का ये दमदार फोन

अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट लगभग 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच है, तो आपके लिए अच्छी खबर है।
108MP कैमरा और 16GB रैम, ₹16999 में आ रहा OnePlus का ये दमदार फोन
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

वनप्लस का सस्ता 5G स्मार्टफोन, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, अब अमेजन पर और भी कम कीमत में मिल रहा है। वनप्लस के इस सस्ते फोन में आपको 108 मेगापिक्सेल का कैमरा भी मिल जाता है। सिर्फ दमदार कैमरा ही नहीं, फोन में हैवी रैम और तेज चार्ज होने वाली बैटरी भी है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

मात्र 16,999 में मिल रहा OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

बता दें कि, रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, वनप्लस नोर्ड CE 3 लाइट 5G के बेस वेरिएंट (8GB+128GB) की कीमत 19,999 रुपये और 8GB+256GB की कीमत 21,999 रुपये थी।

लेकिन इस समय, अमेजन पर फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट मात्र 17,999 रुपये और 256GB वेरिएंट 19,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं। अमेजन चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये की बैंक छूट दे रहा है।

बैंक ऑफर के साथ, फोन की प्रभावी कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये रह जाती है। इस कीमत में, Nord CE 3 Lite 5G एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इसे पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

चलिए एक नजर डालते हैं OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की खासियत पर..

एमोलेड डिस्प्ले, हैवी रैम और तगड़ा प्रोसेसर

रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो कॉन्फिगरेशन - 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में आता है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे फोन में कुल 16GB तक रैम हो जाती है। फोन में 6.72 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस (1080×2400) रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है।

108MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे (108MP+2MP+2MP) और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695G प्रोसेसर से लैस है और ऑक्सीजनओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि मात्र 30 मिनट चार्ज करके फोन को दिनभर यूज किया जा सकता है। फुल चार्ज में 17 घंटे तक यूट्यूब वीडियो देखे जा सकते हैं।

Share this story