Redmi 12 Pro पर मिल रहा 15 हजार की छूट, जानें इस दमदार फोन के फीचर्स

Redmi 12 Pro : भारत मे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर मिलने वाले ऑफर्स की शुरुआत हो गई है। इसे देखकर अब सभी स्मार्टफोन कंपनियां ग्राहकों को आकर्षक डील ऑफर कर रही हैं। इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर भी देखने को मिल जाते हैं।
आप इस ऑफर का फायदा उठाकर बहुत ही कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको Xiaomi के फ्लैगशिप फोन Xiaomi 12 Pro पर मिलने वाले आकर्षक ऑफर के बारे में बताएंगे।
इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं ऑपरेटिंग को स्मूथ बनाने के लिए कंपनी Xiaomi 12 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर उप्लब्ध कराती है।
इस स्मार्टफोन पर आपको Amazon और Mi Store डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। यह ऑफर आज से यानी 22 सितंबर से शुरू हो गया है।
Xiaomi 12 Pro पर मिल रहा है आकर्षक ऑफर :
कंपनी के इस स्मार्टफोन को आने वाली इस सेल्स में सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस स्मार्टफोन की कीमत ₹62,999 रखी है। कंपनी की तरफ से Diwali With Mi ऑफर दिया जा रहा है जिसमें आपको यह फोन ₹45,499 में मिल जाएगा।
यानी इस ऑफर का लाभ उठाकर आप इस फोन पर ₹17,500 बचा सकते हैं। Amazon भी इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपको बता दें इस फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹62,999 कंपनी ने रखी है
वहीं इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹66,999 तय की गई है। कंपनी ने अपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन क्रमशः Couture Blue, Noir Black और Opera Mauve में उप्लब्ध कराया है।
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स :
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.73-inch का AMOLED डिस्प्ले लगाया है जो 2K रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिल जाता है।
कंपनी इस फोन में 12GB तक RAM और 256GB का स्टोरेज ऑफर करती है। इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Android 12 पर बेस्ड है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।
जिसमें मेन लेंस 50MP का Sony IMX707 सेंसर लगा है। इसके साथ ही इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का पोर्टरेट लेंस भी कंपनी ने दिया है।