8000 रुपये से कम में 4 बेस्ट स्मार्टफोन, Amazon Prime Day पर ये कंपनियां दे रही हैं जबरदस्त ऑफर्स
Smartphone Under 8000 Rupees: अगर आप अपने पैरेंट्स के लिए या खुद के लिए रोजाना इस्तेमाल करने वाला स्मार्टफोन देखना चाह रहे हैं जो बजट में भी कम हो तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि अमेजन पर चल रही प्राइम डे सेल में आपको 8 हजार रुपये से कम में तगड़े फीचर वाले स्मार्टफोन्स खरीदने को मिल रहे हैं।
आपको बता दें ये सेल 21 जुलाई तक चलने वाली जहां आप इन फोन्स को बंपर बैंक डिस्काउंट और कैशबैक में ऑर्डर कर खरीद सकते हैं। आइए, आपको इन फोन्स के बारे में और इनपर क्या कुछ ऑफर्स मिल रहे हैं इसके बारे में बताते हैं।
Itel A70
आइटेल के इस फोन की कीमत 6799 रुपये है, इसे आप बैंक ऑफर के तहत 1000 रुपये के डिस्काउंट और 340 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। वहीं पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 6,450 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा ये डिवाइस 13 मेगापिक्सल के मेन कैमरा में आता है।
Redmi 13C
इसके 128जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7,699 रुपये है। जिसे आप सेल में 385 रुपये के कैशबैक में खरीद सकते है। वहीं इसे आप 7,300 रुपये के एक्सचेंज बोनस में खरीद सकते है। साथ ही इसे खरीदने के लिए 373 रुपये का ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा हैं। फीचर्स के लिए इसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट और 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया हैं। जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा में आता है।
Realme Narzo N63
रियलमी के इस फोन को आप 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले फोन को भी खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 8,498 रुपये है, जिसे आप सेल में 1000 रुपये के कूपन डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। वहीं इस हैंडसेट पर आपको 425 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इसके अलावा ये हैंडसेट 8,050 रुपए के एक्सचेंज ऑफर में उपलब्ध है। जिसे 412 रुपये से शुरू ईएमआई ऑप्शन पर बेचा जा रहा है। इसमें आपको 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
Lava O2
इस फोन को आप 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ सेल में 7,999 रुपये में खरीद सकते है। जिसे बैंक ऑफर के तहत करीब 800 रुपये के डिस्काउंट में दिया जा रहा है। इस सेल में आपको 7,550 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा हैं। जो आपको 388 रुपये की प्रतिमाह ईएमआई पर मिल रहा हैं। इसमें आपको 16जीबी की एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट मिल रहा है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा में आता हैं।