iPhone 14 और प्रो मॉडल के कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा, लोग बोले – ‘तुमसे मिलने को करता है दिल’…

आईफोन 14 सीरीज लगातार अपनी लॉन्चिंग की वजह से सुर्खियों में है, इस सीरीज को लेकर अब तक कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ गए हैं। 
iPhone 14 और प्रो मॉडल के कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा, लोग बोले – ‘तुमसे मिलने को करता है दिल’…

आईफोन 14 सीरीज लगातार अपनी लॉन्चिंग की वजह से सुर्खियों में है, इस सीरीज को लेकर अब तक कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ गए हैं। अब लॉन्चिंग से पहले iPhone 14 और iPhone 14 Pro कलर ऑप्शन ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

एक टिप्सटर ने दावा किया है कि iPhone 14 को छह कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जायेगा। इसके साथ ही प्रो मॉडल पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। उनमें से एक रंग पर्पल होगा। टिपस्टर का यह भी कहना है कि iPhone 14 सीरीज भी 30W वायर्ड चार्जिंग को स्पोर्ट करेगा।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 14 ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। इसी तरह आईफोन 14 प्रो को गोल्ड, ग्रेफाइट, ग्रीन, पर्पल और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

रिपोर्ट की मानें तो iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में कथित तौर पर 6GB रैम दी जाएगी। MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, जो DigiTimes का हवाला देते हुए बताया गया है कि Apple के आगामी iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में 6GB LPDDR5 रैम शामिल किया जाना है।

iPhone 14 सीरीज: संभावित कीमत

  • iPhone 14 – 899 डॉलर लगभग 71,730 रुपये
  • iPhone 14 Max – 999 डॉलर करीब 79,709 रुपये
  • iPhone 14 Pro – 1099 डॉलर लगभग 87,688 रुपये
  • iPhone 14 Pro Max – 1199 डॉलर करीब 95,667 रुपये

iPhone 14 में क्या होगा खास?

लीक रिपोर्ट्स की माने तो आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच का ओएलईडी प्रोमोशन डिस्प्ले होगा, जबकि आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले हो सकता है। 14 मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले होने की संभावना है।

Apple से गैर-प्रो मॉडल को 120Hz ताज़ा दर के समर्थन से लैस करने की उम्मीद नहीं है। जहां तक ​​कैमरों का सवाल है, IPhone Pro मॉडल में 48MP का मुख्य कैमरा सेंसर हो सकता है जो iPhone 13 Pro मॉडल से बड़ा हो सकता है।

प्रो मॉडल के अन्य कैमरों में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का 2.5x टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में प्रोसेसर के तौर पर A16 बायोनिक चिपसेट मिलेगा।

Share this story