Nokia भारत में ला रहा अब तक सबसे सस्ता और धाकड़ Tablet! फीचर्स जानकर हो जायेंगे दीवाना

टैबलेट 3 जीबी/4 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का ये टैबलेट USB-C पोर्ट के माध्यम से 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,250mAh की बैटरी के साथ आता है।
Nokia भारत में ला रहा अब तक सबसे सस्ता और धाकड़ Tablet! फीचर्स जानकर हो जायेंगे दीवाना

Nokia T10 टैबलेट को इस साल जुलाई के महीने में ग्लोबल मार्केट में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था। अब लीक रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इस टैबलेट को बहुत जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि नोकिया पावर यूजर ने Nokia T10 टैबलेट को Amazon India पर देखा है। हालांकि, Nokia T10 को अभी तक Nokia India की वेबसाइट या Amazon India पर लिस्ट नहीं किया गया है।

लेकिन, अमेज़न के ग्रेट इंडिया फेस्टिवल 2022 लैंडिंग पेज में 11,999 रुपये की कीमत के साथ टैबलेट का उल्लेख है।आपको बताते चले कि टैबलेट को यूरोप मार्केट में केवल वाई-फाई और वाई-फाई + 4 जी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह किफायती टैबलेट अगले कुछ दिनों में भारत में तहलका मचाने के लिए तैयार होगा।

नोकिया T10 के फीचर्स :

Nokia T10 में 8 इंच का LCD डिस्प्ले है, जो 1280 x 800 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्रदान करता है। डिवाइस में प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T606 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 12 ओएस पर काम करता है।

टैबलेट 3 जीबी/4 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का ये टैबलेट USB-C पोर्ट के माध्यम से 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,250mAh की बैटरी के साथ आता है।

T10 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है। जबकि, ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।

अगर अन्य फीचर्स की बात करें तो OZO ऑडियो प्लेबैक के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक और IPX2 रेटिंग है। इतना ही नहीं ये टैबलेट एलटीई वेरिएंट प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस है। यह ओशन ब्लू कलर में ही आता है।

Share this story

Around The Web