5G स्मार्टफोन के साथ Nokia करेगी वापसी, बजट में मिलेगा दमदार फीचर्स

Nokia 5G Smartphone : नोकिया कभी विश्व के बाजार में राज करती थी लेकिन आज के समय में लोग उसे जानते भी नहीं है लेकिन कंपनी अब जल्द ही अपनी 5G स्मार्टफोन के साथ सुरेश एंट्री लेने वाली है इस फोन में आपको दमदार फैक्ट्री के साथ जबरदस्त कैमरा देखने को मिलेगा।
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Nokia G80 5G TA1479 और Nokia X30 5G TA1450 रखा है। इन दोनों को जल्द ही लांच किया जाएगा। फ्रांस के एक आधिकारिक वेबसाइट से दोनों की तस्वीरें लीक हुई है। जिसे यह पुष्टि होती है यह कंपनी इन पर काम कर रही है।
Nokia G80 5G फोन डिटेल :
हाल ही में नोकिया जिओ 5G एफसीसी सर्टिफिकेशन में देखा गया था। इसी दौरान इसके कुल चार वेरिएंट का खुलासा भी हो गया है जो TA 1479, TA 1475, TA 1481, TA 1490 हैं। लीक जानकारी की मानें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा मॉडल देखने को मिल सकता है।
जानकारी की माने तो इसमें नई डिजाइन वाला ट्रिपल कैमरा में ड्यूल होगा। वही इस के दो वेरिएंट हो 1475 और 1490 सिंगल सिम वेरिएंट हो सकते हैं जबकि वोटिंग 1479 और 1481 में ड्यूल सिम का विकल्प दिया जाएगा।
Nokia G80 5G में कंपनी द्वारा 4500 एमएएच कब बैटरी दिया जाएगा जो आपको 1 दिन का बैटरी बैकअप जरूर देगी इसके साथ ही इसमें आपको स्नैप ड्रैगन 40 प्लस 5G प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
असल में एचएमडी ग्लोबल ने पहले ही Qualcomm से अपने स्मार्टफोन के लिए करार कर लिया है। आपको नोकिया के फोन में स्नैपड्रेगन प्रोसेसर ही देखने को मिलेंगे।