108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला शानदार फोन, अमेजन इंडिया पर होगा सेल!

टेक्नो का नया फोन 29 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Tecno Pova 6 Pro है। 
108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला शानदार फोन, अमेजन इंडिया पर होगा सेल!
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

फोन लॉन्च से पहले कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इसकी सेल अमेजन इंडिया पर होगी। साथ ही इस अपकमिंग फोन की माइक्रोसाइट भी अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है। फोन का ग्लोबल डेब्यू पिछले महीने हुए MWC (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) में हुआ था।

कंपनी का यह फोन कई धांसू फीचर्स के साथ आएगा। इसमें कंपनी 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी, 108 मेगापिक्सल का रियर और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।

टेक्नो पोवा 6 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

टेक्नो के इस फोन में आपको 1080x2436 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स तक का है।

फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Mali G57 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तगड़ा कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एआई लेंस शामिल है। फोन का मेन कैमरा 3x जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें आपको ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 70 वॉट की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए फोन में डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट दिया गया है। यह हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- ग्रे और कॉमेट ग्रीन में आएगा।

Share this story