Energizer Hard Case P28K : भूल जाओ चार्जिंग की चिंता, आ गया 28000mAh बैटरी वाला धांसू फोन!

साल के सबसे बड़े टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए दुनिया का पहला 28000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। 
Energizer Hard Case P28K : भूल जाओ चार्जिंग की चिंता, आ गया 28000mAh बैटरी वाला धांसू फोन!
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इस डिवाइस की बैटरी आराम से हफ्ते भर का बैकअप ऑफर करेगी और इस स्मार्टफोन को रगेड डिजाइन के साथ उतारा गया है। इवेंट में Avenir Telecom की ओर से Energizer Hard Case P28K स्मार्टफोन सबसे धाकड़ बैटरी के साथ पेश किया गया है। 

नए Energizer Hard Case P28K स्मार्टफोन की खासियत केवल इसकी बंपर बैटरी ही नहीं बल्कि इसकी दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी भी है। कंपनी का दावा है कि यह शॉकप्रूफ और वाटरप्रूफ भी है। नया डिवाइस IP69 रेटिंग के साथ आता है।

हालांकि, बड़ी बैटरी के चलते इसका आकार और वजन दोनों किसी ईंट जितना है इसलिए इसे रोज रेग्युलर डिवाइस की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसमें स्मार्टफोन्स वाले बाकी सभी फीचर्स शामिल किए गए हैं। 

फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिला

Energizer Hard Case P28K की बड़ी 28000mAh क्षमता वाली बैटरी को जीरो से फुल चार्ज होने में केवल 1.5 घंटे का वक्त लगता है क्योंकि इसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। बड़ी बैटरी के चलते इसकी मोटाई पूरे 27.8mm है।

वहीं, वजन की बात करें तो यह फोन 570 ग्राम का है। दावा है कि फुल चार्ज होने पर इसकी बैटरी से 122 घंटे का टॉकटाइम और 2252 घंटों तक का स्टैंडबाय टाइम मिल सकता है। इस तरह बिना किसी चार्जिंग के इसे लंबे वक्त तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

ऐसे हैं फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस

नए डिवाइस में 6.78 इंच का 1080p रेजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले दिया गया है और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए यह MediaTek MT6789 प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें Android 14 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है और कंपनी इसे मुश्किल हालातों में लंबे वक्त तक इस्तेमाल किए जा सकने वाले स्मार्टफोन के तौर पर एडवर्टाइज कर रही है। 

इतनी है नए स्मार्टफोन की कीमत

Avenir Telecom की योजना अपने नए डिवाइस Energizer Hard Case P28K को इस साल अक्टूबर में ग्लोबल मार्केट में उतारने की है। इस फोन को 249.99 यूरो (करीब 22,448 रुपये) कीमत पर खरीदा जा सकेगा। 

Share this story