OnePlus और Oppo यूजर्स के लिए खुशखबरी: Google का नया अपडेट लाया ये धांसू फीचर
यह अपडेट यूजर्स के फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को पहले से काफी शानदार बना देगा। गूगल के इस नए अपडेट में इन दोनों फोन को अल्ट्रा एचडीआर फॉर्मैट दिया जा रहा है। यह फीचर इन फोन्स से कैप्चर किए गए फोटो को बिल्कुल रियल लाइफ जैसा बना देता है। अल्ट्रा एचडीआर फोटो फोन में .jpg फॉर्मैट में सेव होते हैं। यह फीचर बिना एचडीआर सपोर्ट वाले फोन्स के डिस्प्ले पर भी फोटो की बेस्ट क्वॉलिटी दिखाएगा।
अल्ट्रा एचडीआर के मेटाडेटा में एसडीआर इमेज और एचडीआर गेन मैप शामिल है। ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा के लिए रोलआउट हुए अपडेट का मॉडल नंबर PHY110_14.0.1.628(CN01) है और इसका साइज 946.26MB है। इस अपडेट के बाद यूजर ऑटोमैटिक, पोर्ट्रेट और नाइट मोड में जबर्दस्त अल्ट्रा एचडीआर इमेज कैप्चर कर सकते हैं।
इसके लिए 12 मेगापिक्सल या 25 मेगापिक्सल का रेजॉलूशन रखा जा सकता है। खास बात है कि यह अपडेट ओप्पो के सब-ब्रैंड वनप्लस के नए फोन वनप्लस 12 के लिए भी रोलआउट हुआ है।
ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा के फीचर
कंपनी इस फोन में 6.82 इंच का QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन OIS सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस शामिल है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 100 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वनप्लस 12 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.82 इंच का 2K कर्व्ड OLED ProXDR डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 64 मेगापिक्सल का ओम्नीविजन सेंसर और एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर दे रही है। वनप्लस के का यह फोन 5400mAh की बैटरी से लैस है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।