Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी, AI फीचर्स वाले इन स्मार्टफोन पर मिल रही जबरदस्त छूट
भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung ने अपने कई गैलेक्सी फ्लैगशिप डिवाइस के लिए AI फीचर्स को रोलआउट कर दिया है। ये रोल आउट आज से शुरू होने वाला है।
Updated:
Mar 29, 2024, 10:44 IST
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली
जिन फोन्स में AI फीचर्स आने वाले हैं उस लिस्ट में गैलेक्सी एस23 सीरीज, एस23 एफई, जेड फोल्ड5, जेड फ्लिप5 और टैब एस9 सीरीज में शामिल हैं। इस रोलआउट के साथ ही कंपनी ने कई स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट का खुलासा भी किया है। आइये जानते हैं कि किस स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Samsung के AI फीचर्स के साथ आने वाले इन स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट
- ग्राहक गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को केवल 99,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं, जिसमें 5000 रुपये का एचडीएफसी बैंक कैशबैक और 5000 रुपये का अतिरिक्त अपग्रेड बोनस शामिल है।
- वहीं गैलेक्सी एस23 फोन पर 5000 रुपये एचडीएफसी बैंक कैशबैक के साथ 55,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है। वहीं इस तरह 4000 रुपये का अतिरिक्त अपग्रेड बोनस मिलेगा।
- इसी तरह गैलेक्सी S23 FE पर एचडीएफसी बैंक कार्ड से 5000 रुपये का कैशबैक और 5000 रुपये के अतिरिक्त अपग्रेड बोनस मिल रहा है जिसके बाद आप इस फोन को 44999 रुपये में खरीद सकते हैं।
- गैलेक्सी Z फोल्ड5 फोन 1,38,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर ख़रीदा जा सकता है। फोन पर 7000 रुपये का एचडीएफसी बैंक कैशबैक और 9000 रुपये का अतिरिक्त अपग्रेड बोनस शामिल है।
- वहीं गैलेक्सी फ्लिप5 को 85,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस पर 7000 रुपये का एचडीएफसी बैंक कैशबैक और 7000 रुपये का अपग्रेड बोनस है।
- गैलेक्सी टैब S9 सीरीज़ को आप 60,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इस फोन पर 9000 रुपये का एचडीएफसी बैंक कैशबैक और 3000 रुपये का अतिरिक्त अपग्रेड बोनस शामिल है।