Google Pixel 8a की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले हुए लीक!
लॉन्च से पहले ही यह फोन काफी चर्चा में आ गया है। आए दिन इससे जुड़ी लीक्स सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अब एक नई लीक आई है, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन और इसकी कीमत का खुलासा किया गया है। टिपस्टर MysteryLupin ने गूगल के इस अपकमिंग फोन के सारे स्पेसिफिकेशन को X पोस्ट में शेयर किया है। आइए जानते हैं कि कंपनी इस फोन में क्या कुछ खास ऑफर करने वाली है।
इन फीचर्स के साथ आएगा फोन
टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स का होगा। साथ ही कंपनी इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 भी ऑफर करने वाली है।
188 ग्राम वाले इस फोन का साइज 152.1 x 72.7 x 8.9 mm होगा। गूगल का यह फोन 8जीबी की LPDDR5x रैम और 256जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Tensor G3 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे। इनमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस के साथ आएक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर शामिल होगा।
फोन के रियर में दिए जाने वाले इन दोनों सेंसर में कंपनी OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर ऑफर करने वाली है। गूगल का यह अपकमिंग फोन 4492mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
फोन में गूगल अपना लेटेस्ट ओएस ऑफर करने वाला है, जो मैजिक टच-अप, बेटर ग्रिप मैजिक और रियल टोन जैसे कई शानदार फीचर के साथ आएगा। खास बात है कि कंपनी इस फोन को 7 साल तक ओएस अपडेट देती रहेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।
लीक के अनुसार फोन की कीमत यूरोप में 549 यूरो (करीब 49 हजार रुपये) होगी। गूगल पिक्सल 8a चार कलर ऑप्शन- बे, लाइम ग्रीन, ऑब्सिडियन और पोर्सिलेन में आएगा।