नथिंग फोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आया नया अपडेट, जानें कैसे करें इंस्टॉल

यह लेटेस्ट अपडेट अपने साथ सितंबर 2024 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी लेकर आता है। चलिए डिटेल में बताते हैं नए अपडेट में क्या-क्या नया मिलेगा...
नथिंग फोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आया नया अपडेट, जानें कैसे करें इंस्टॉल
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

नथिंग ने आधिकारिक तौर पर नथिंग फोन (1) यूजर्स के लिए नथिंग ओएस 2.6 अपडेट जारी कर दिया है। नया अपडेट अपने साथ कई नए फीचर्स और इम्प्रूवमेंट्स लेकर आता है और कुछ बग फिक्स भी करता है। यह अपडेट पहले फोन (2) और फोन (2a) के लिए जारी किया गया था।

यह लेटेस्ट अपडेट अपने साथ सितंबर 2024 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी लेकर आता है। चलिए डिटेल में बताते हैं नए अपडेट में क्या-क्या नया मिलेगा...

नए अपडेट में क्या क्या नया मिलेगा:

नए फीचर्स

  • पॉप-अप व्यू में एंट्री करने के लिए आने वाले नोटिफिकेशन को नीचे स्वाइप करें। ऐप छोड़े बिना इंफॉर्मेंशन तक ईजी एक्सेस के लिए। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर, सिस्टम पर टैप करें और पॉप-अप व्यू ऑन करें।
  • कॉल के दौरान थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए वाइब्रेशन इनेबल करें। इसे ऑन करने के लिए, सेटिंग में जाएं, यहां साउंड एंड वाइब्रेशन में जाकर वाइब्रेशन पर टैप करें।
  • बैटरी और पेडोमीटर विजेट अब लॉक स्क्रीन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले पर देखें जा सकते हैं।

बग फिक्स और इम्प्रूवमेंट्स

  • अधिक विश्वसनीय कनेक्शन के लिए एन्हांस्ड एनएफसी स्टेबिलिटी।
  • क्विक सेटिंग्स में ब्लूटूथ टाइल टॉगल की स्पीड में सुधार किया गया।
  • सुनिश्चित किया गया कि ब्लूटूथ टाइल सही ईयरबड जानकारी दिखाए।
  • एक समस्या को ठीक किया गया जहां कुछ कैरियर मल्टीमीडिया मैसेज भेजने में असमर्थ थे और VoWiFi के लिए रजिस्टर करने में विफल रहे थे।
  • क्विक सेटिंग्स में फ्लैशलाइट टाइल गायब होने की समस्या का भी समाधान किया गया।
  • कुछ क्लोन किए गए ऐप्स के डिसेबल होने के बावजूद ऑटो-रोटेट होने की समस्या का समाधान कर दिया गया है।
  • एक समस्या को ठीक किया गया जहां गेस्ट से मेन यूजर पर स्विच करते समय मीडिया प्लेयर विजेट म्यूजिक नहीं चला पाता था।

नथिंग ओएस 2.6 अपडेट धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है, इसलिए आपके डिवाइस तक पहुंचने में कुछ दिन लग सकते हैं। आपको अभी तक मिला या नहीं यह चेक करने के लिए, सेटिंग्स में जाएं, यहां सिस्टम पर टैप करें और यहां सिस्टम अपडेट पर टैप करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड नथिंग ओएस 3.0 सितंबर 2024 में लॉन्च होने वाला है। इसके खास फीचर्स में रिवाइज्ड क्विक सेटिंग्स, एन्हांस्ड लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन, बेहतर फिंगरप्रिंट अनलॉक, जेस्चर नेविगेशन, ऐप आर्काइविंग और प्रेडिक्टिव बैक एनिमेशन शामिल हैं।

Share this story