Infinix Zero 40 5G: बजट में दमदार 5G स्मार्टफोन, जानिए खासियतें!
इनफिनिक्स जल्द एक नया पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला हैं। यह फोन Infinix Zero 40 5G हो सकता है। Infinix का एक नया स्मार्टफोन FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए देखा गया है। फोन इससे पहले यूरोप सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन को Geekbench लिस्टिंग पर भी देखा जा चुका है। आइए जानते हैं Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन के बारे में अन्य डिटेल्स।
Infinix Zero 40 5G में FCC लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। यह फोन X6861 मॉडल नम्बर के साथ आया है। फोन की Geekbench लिस्टिंग बताती है कि इसमें Dimensity 8200 चिपसेट देखने को मिल सकता है। डिवाइस Android 14 OS के साथ लॉन्च हो सकता है।
Infinix Zero 30 5G से तुलना करें तो इसमें 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है साथ ही फोन में AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है। फोन के कलर वेरिएंट्स में से पोलर ब्लैक भी एक वेरिएंट हो सकता है। फोन के डिजाइन को लेकर सामने आया कि यह राउंड कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है। फोन में रियर में तीन कैमरा देखने को मिल सकते हैं।
फोन में डुअल LED फ्लैश भी देखने को मिल सकता है। Infinix Zero 40 5G में फोन 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, यह फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी कंफिग्रेशन में भी लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा इसमें 45W फास्ट चार्जिंग भी दी जा सकती है।