IOS 18: अगले हफ्ते इन iPhone को मिलेगा नया अपडेट, यहां देखें पूरी जानकारी

ऐपल ने लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें चार नए मॉडल्स- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। 
IOS 18: अगले हफ्ते इन iPhone को मिलेगा नया अपडेट, यहां देखें पूरी जानकारी
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

इसी लॉन्च इवेंट में कंपनी ने नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18 की घोषणा की है, जिसे यूजर्स के लिए अगले सप्ताह से रिलीज किया जाएगा। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कस्टमाइजेशन ऑप्शंस से लेकर AI पावर्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा ChatGPT पावर्ड Siri असिस्टेंट का फायदा भी यूजर्स को iOS 18 के साथ मिलेगा।

iPhone 14 at Massive Discount: आ गया iPhone 14 का सबसे सस्ता ऑफर, मिल रही ₹11,991 की छूट

ऐपल ने बताया है कि iOS 18 सॉफ्टवेयर सबसे पहले लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज का हिस्सा बनाया जाएगा। इसके बाद पुराने डिवाइसेज को भी iOS 18 अपडेट दिए जाएंगे। हालांकि, iOS 18 के सभी फीचर्स पुराने मॉडल्स में नहीं मिलेंगे। खासकर Apple Intelligence (AI) फीचर्स को हार्डवेयर से जुड़ी सीमाओं के चलते, सभी पुराने डिवाइसेज का हिस्सा नहीं बनाया जा सकेगा। आइए चेक करते हैं कि आपके आईफोन मॉडल को iOS 18 अपडेट मिलेगा या नहीं।

इन iPhone मॉडल्स को मिलेगा iOS 18 अपडेट

  • iPhone 16
  • iPhone 16 Plus
  • iPhone 16 Pro
  • iPhone 16 Pro Max
  • iPhone 15
  • iPhone 15 Plus
  • iPhone 15 Pro
  • iPhone 15 Pro Max
  • iPhone 14
  • iPhone 14 Plus
  • iPhone 14 Pro
  • iPhone 14 Pro Max
  • iPhone 13
  • iPhone 13 mini
  • iPhone 13 Pro
  • iPhone 13 Pro Max
  • iPhone 12
  • iPhone 12 Mini
  • iPhone 12 Pro
  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 11
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone Xs
  • iPhone Xs Max
  • iPhone XR
  • iPhone SE (2nd Gen या इसके बाद)

ऐपल iOS 18 अपडेट कंपैटिबल डिवाइसेज का हिस्सा बनेगा और 25 से ज्यादा मॉडल्स को इसके साथ नए फीचर्स मिलेंगे। लेटेस्ट iOS 16 सीरीज से लेकर iPhone SE (2nd Gen) तक ढेरों मॉडल्स इस लिस्ट में शामिल हैं। आप iOS 18 अपडेट पाने वाले डिवाइसेज की पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

ध्यान रहे, iOS 18 अपडेट पाने वाले सभी डिवाइसेज में ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स नहीं मिलेंगे। AI फीचर्स का फायदा केवल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में दिया जाएगा।

Vivo T3 Ultra: लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर हुआ लिस्ट, 5500mAh बैटरी और स्लिम डिजाइन का दावा

यूजर्स को कब से मिलेगा iOS 18 अपडेट?

iOS 18 अपडेट का रोलआउट 16 सितंबर से शुरू होगा। इसमें होने वाले बदलावों की बात करें तो होम स्क्रीन से लेकर लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर सभी को कस्टमाइज किया जा सकेगा। इसके अलावा नए विजुअल इफेक्ट्स, डार्क और टिंटेड थीम्स को आईफोन्स का हिस्सा बनाया जाएगा। इसके अलावा AI फीचर्स की बीटा टेस्टिंग अगले महीने से शुरू होगी।

Share this story