Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

iPhone SE 4 की कीमत हुई लीक, जानें कब होगा लॉन्च

iPhone SE 4 : लीक रिपोर्ट के मुताबिक एपल iPhone SE 4 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दे सकती है। आईफोन 16 की तरह iPhone SE 4 में भी AI फीचर्स देखने को मिल सकते है।
iPhone SE 4 की कीमत हुई लीक, जानें कब होगा लॉन्च
iPhone SE 4 की कीमत हुई लीक, जानें कब होगा लॉन्च 

iPhone SE 4 : पिछले कुछ महीनों से iPhone SE 4 की कई सारी लीक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमे iPhone SE 4 में मिलने वाले फीचर्स के बारे बताया गया। अब iPhone SE 4 की प्राइस का खुलासा हुआ है। अगले साल 2025 की पहली छमाही में iPhone SE 4 लॉन्च होने वाला है। इसके लॉन्च के पहले इसकी प्राइस पर से पर्दा उठ चूका है। 2022 की साल में एपल ने सस्ता iPhone SE 3 लॉन्च किया था अब iPhone SE 4 लॉन्च करने जा रही है।

iPhone SE 4 Features

लीक रिपोर्ट के मुताबिक एपल iPhone SE 4 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दे सकती है। आईफोन 16 की तरह iPhone SE 4 में भी AI फीचर्स देखने को मिल सकते है। इस वजह से iPhone SE 4 A18 Bionic चिपसेट से लैस होगा। iPhone SE 4 में AI फीचर्स मिलने की वजह से इसकी प्राइस में थोडा इजाफा देखने को मिल रहा है। iPhone SE 4 का लुक आईफोन 14 जैसा होने वाला है। iPhone SE 4 के बैक साइड ड्युअल कैमरा सेट होगा जिसमे से एक रियर कैमरा होगे।

iPhone SE 4 Price (Leak)

दक्षिण कोरियाई एक टिप्सटर ने iPhone SE 4 की प्राइस रिविल की है। iPhone SE 4 कोरिया में KRW 8,00,000 (लगभग 46,000 रूपये) में लॉन्च किया जा सकता है। साल 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE 3 की प्राइस 429 डॉलर के करीब थी। जबकि iPhone SE 4 इस बार 449 से 549 डॉलर में उपलब्ध हो सकता है। पिछले मॉडल के मुकाबले iPhone SE 4 में ज्यादा फीचर्स होने की वजह से इस बार इसकी प्राइस भी थोड़ी सी ज्यादा होने की उम्मीद है। एपल iPhone SE 4 में AI फीचर्स देने वाली है।

Share this story