Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

itel ColorPro ने तोड़ दिए रिकॉर्ड, लांच किया 9,999 रुपये में 5G और कलर चेंजिंग फीचर वाला स्मार्टफोन

itel ColorPro एक 5G स्मार्टफोन है इसके पीछे कलर बदलने वाली पैनल यूज की गई है। इससे यह फोन लुक में काफी शानदार लगता है। इस फोन की कीमत भी मात्र 9,999 रूपये है।
itel ColorPro ने तोड़ दिए रिकॉर्ड, लांच किया 9,999 रुपये में 5G और कलर चेंजिंग फीचर वाला स्मार्टफोन
itel ColorPro ने तोड़ दिए रिकॉर्ड, लांच किया 9,999 रुपये में 5G और कलर चेंजिंग फीचर वाला स्मार्टफोन 

itel ColorPro : अगर आप एक बजट फ्रेंडली 5G फोन खरीदना चाहते है तो itel ColorPro फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस फोन में कंपनी ने फीचर्स भी काफी एडवांस लेवल के दिए है। आइये itel ColorPro फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।

itel ColorPro डिस्प्ले

itel ColorPro डिजाइन के मामले में महंगे महंगे फोन को टक्कर देता है। इस फोन के बैक साइड कलर बदलने वाली पैनल लगाई गई है। जो इस फोन को काफी शानदार लुक देती है। अगर बात की जाए डिस्प्ले के बारे में तो itel ColorPro फोन में कंपनी ने 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है। जो 90 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है।

itel ColorPro प्रोसेसर

itel ColorPro फोन में प्रोसेसर भी लेटेस्ट होने वाला है। इसमें मिडियाटेक डायमेंसिटी 6080 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो फोन को स्मूथ और तेज चलाने का काम करता है। इस फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है जिसे 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा स्टोरेज 128 जीबी का होगा।

itel ColorPro बैटरी और कैमरा

फोटोग्राफी के लिए itel ColorPro फोन में 50 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो बैटरी 5000 mAh की होने वाली है। जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन को चार्ज करने मे भी कम समय लगेगा। एक बार फुल चार्ज होने के बाद itel ColorPro फोन 18 घंटे तक चलने की क्षमता रखता है।

itel ColorPro कीमत

इस फोन को आप इ-कोमर्स वेबसाइट पर से खरीद सकते है। इसकी कीमत मात्र 9,999 रूपये है।

Share this story