itel P55 : 10,000 से कम में मिल रही 12GB RAM, इस फोन में है वो सब जो आपको चाहिए

अगर आप कोई ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जिसकी रैम ठीक-ठाक हो और उसके लिए आपको ज्यादा खर्च भी न करना पड़े तो आपके लिए अमेज़न पर काफी बेहतरीन ऑप्शन दिया जा रहा है.
itel P55 : 10,000 से कम में मिल रही 12GB RAM, इस फोन में है वो सब जो आपको चाहिए
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

फोन लोगों की जरूरत तो बन गया है लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं है जो महंगा फोन नहीं खरीदना चाहते हैं, और सस्ते फोन की तलाश में रहते हैं. तो अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है और आप चाहते हैं कि कोई अच्छा सा फोन कम दाम में मिल जाए तो आपकी तलाश अमेज़न पर खत्म हो सकती है.

दरअसल अमेज़न पर फोन पर एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. इसी में एक अच्छी डील की बात की जाए तो itel P55 5G को काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

इस फोन को सभी ऑफर और कूपन डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि ये फोन 6जीबी रैम के साथ आता है. इस सस्ते फोन को मिंट ग्रीन और गैलेक्सी ब्लू रंग में खरीदा जा सकता है.

आईटेल P55 5G फोन की खासियत के बारे में बात करें तो इसमें 6.6 इंच का फुल-HD प्लस डिस्प्ले मिलता है. फोन का डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है.

इस बजट फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G57 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है.

मिलेगी 12GB RAM!

फोन में वैसे तो कंपनी ने 6GB रैम दी गई है लेकिन 6 जीबी वर्चुअल रैम के जरिए रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा स्टोरेज के तौर पर इसमें 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के तौर पर फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ AI लेंस मिलेगा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक, सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है.
 

Share this story