बस कुछ दिन और... Vivo X Fold 5 लॉन्च होते ही तहलका मचाएगा! फीचर्स देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Vivo X Fold 5 जल्द ही 25 जून 2025 को चीन में लॉन्च होने वाला है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन अपने हल्के 209 ग्राम वजन, 8T LTPO डिस्प्ले, और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा। खास बात यह है कि यह पहला एंड्रॉयड फोन होगा, जो Apple के iCloud से कनेक्ट हो सकेगा। 
बस कुछ दिन और... Vivo X Fold 5 लॉन्च होते ही तहलका मचाएगा! फीचर्स देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Vivo X Fold 5 : अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार कर लें। Vivo जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन, Vivo X Fold 5, लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्च तारीख का ऐलान कर दिया है, और यह 25 जून 2025 को चीन में शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) पेश होगा।

Vivo ने फोन के डिजाइन और रंगों का भी खुलासा किया है, जो ग्रीन, टाइटेनियम, और व्हाइट में उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि Vivo X Fold 5 अपने पिछले मॉडल X Fold 3 से ज्यादा हल्का और पतला होगा, जिसका वजन सिर्फ 209 ग्राम है। फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 8.7 एमएम और अनफोल्ड होने पर 4.3 एमएम होगी।

प्री-ऑर्डर शुरू, डिजाइन में दिखा दम

चीन में Vivo X Fold 5 के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लैंडिंग पेज से फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। इसमें फ्लैट कवर डिस्प्ले है, जिसके चारों ओर पतले बेजल्स और ऊपर की तरफ सेंटर में होल-पंच कटआउट दिया गया है।

पीछे की तरफ बड़ा, गोल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैमरे, एक एलईडी फ्लैश, और Zeiss ब्रांडिंग दिखाई देती है। यह डिजाइन न सिर्फ प्रीमियम लगता है, बल्कि फोन को स्टाइलिश और आधुनिक भी बनाता है।

पहला एंड्रॉयड फोन जो iCloud से जुड़ेगा

Vivo के प्रोडक्ट मैनेजर हान बॉक्सियाओ ने दावा किया है कि Vivo X Fold 5 पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा, जो सीधे Apple के iCloud से कनेक्ट हो सकेगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स फाइल मैनेजर ऐप से iCloud की फाइल्स तक पहुंच सकेंगे। इतना ही नहीं, यह फोन रियल-टाइम में iPhone के साथ सिंक करेगा और MacBook यूजर्स के लिए एक्सटेंडेड स्क्रीन की तरह भी काम करेगा।

साथ ही, AirPods को पेयर करने का सपोर्ट भी मिलेगा। यह फीचर उन यूजर्स के लिए गेम-चेंजर हो सकता है, जो Apple और Android दोनों इकोसिस्टम का इस्तेमाल करते हैं।

शानदार कैमरा और डिस्प्ले

Vivo X Fold 5 में कैमरा सेटअप भी कमाल का है। फोन में तीन 50-मेगापिक्सेल रियर कैमरे और दो 32-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरे (एक इनर और एक कवर डिस्प्ले पर) होने की उम्मीद है। हान बॉक्सियाओ ने पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे के सैंपल शेयर किए हैं, जो शानदार फोटोग्राफी का वादा करते हैं।

डिस्प्ले की बात करें, तो फोन में 8T LTPO मेन और कवर स्क्रीन दी गई है, जो हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती हैं। यह स्क्रीन Zeiss मास्टर कलर सर्टिफिकेशन और TÜV रीनलैंड ग्लोबल आई प्रोटेक्शन 3.0 के साथ आती है। 

पावरफुल परफॉर्मेंस और बैटरी

Vivo X Fold 5 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होने की संभावना है, जो इसे हाई-एंड परफॉर्मेंस देगा। फोन में 6,000mAh की बैटरी होगी, जो 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही, यह IP5X और IPX9+ रेटिंग के साथ आएगा, यानी धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा।

यह फोन उन यूजर्स के लिए शानदार विकल्प होगा, जो स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेस्ट कॉम्बिनेशन चाहते हैं।

Share this story