Motorola का धमाका! अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये 32MP सेल्फी कैमरे वाले दमदार स्मार्टफोन

Motorola Razr 50 सीरीज के फोन 25 जून को लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी इस सीरीज को अभी केवल चीन में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन इसका इंतजार कर रहे ग्लोबल यूजर्स के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी आई है।
Motorola का धमाका! अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये 32MP सेल्फी कैमरे वाले दमदार स्मार्टफोन
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

मोटोरोला ने कन्फर्म कर दिया है कि मोटोरोला रेजर 50 सीरीज के फोन 25 जून को चीन के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी एंट्री करेंगे। इस सीरीज में कंपनी दो नए फोन- Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra ऑफर करने वाली है। इन फोन में आपको 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ तगड़ा डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।

मोटोरोला रेजर 50 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस सीरीज के अल्ट्रा वेरिएंट में 4 इंच का कवर और 6.9 इंच का इनर OLED डिस्प्ले देने वाली है। फोन में दिए जाने वाले मेन डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1272x1080 वाला होगा। कंपनी इस फोन को 8जीबी से 18जीबी तक की रैम के साथ लॉन्च करने वाली है। इसमें आपको 1टीबी तक का इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा। फोन में आपको 3800mAh की बैटरी मिलेगी।

कैमरा की बात करें, तो इस सीरीज के अल्ट्रा वेरिएंट में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं, इसके रियर में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है।मोटोरोला रेजर 50 की जहां तक बाक है, तो इस फोन में कंपनी 6.9 इंच के कवर OLED डिस्प्ले के साथ 3.6 इंच का आउटर डिस्प्ले देने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट देने वाली है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें भी आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। सीरीज का यह वनीला वेरिएंट 4200mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Share this story