मोटोरोला का नया धमाका, 50MP सेल्फी कैमरा और 125W चार्जिंग से लैस

मोटोरोला के इंडियन फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है।
मोटोरोला का नया धमाका, 50MP सेल्फी कैमरा और 125W चार्जिंग से लैस
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola Edge 50 Ultra है। बाहर के कई देशों में यह फोन पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब द टेक आउटलुक ने BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर इस फोन को देख लिया है। इससे यह तय माना जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है।

लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर XT2401-1 है। यह फोन 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा और 125W की फास्ट चार्जिंग जैसे कई धांसू फीचर्स के साथ आता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1220x2712 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 2500 निट्स का है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। मोटोरोला का यह फोन 4500mAh की बैटरी से लैस है।

यह बैटरी 125 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें आपको 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑफर कर रही है। फोन IP68 वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल 5G, 4G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Share this story