MWC 2024: Xiaomi 14 सीरीज हुई लॉन्च, कैमरा करेगा सबकी बोलती बंद!

Xiaomi 14 Ultra: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने दो तगड़े स्मार्टफोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इन फोन को कंपनी ने MWC 2024 इवेंट के दौरान पेश किया है।
MWC 2024: Xiaomi 14 सीरीज हुई लॉन्च, कैमरा करेगा सबकी बोलती बंद!
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इसके अलावा इस इवेंट में शाओमी पैड 6S Pro, शाओमी वॉच S3, शाओमी स्मार्ट बैंड 8 प्रो और शाओमी वॉच 2 को भी पेश कर दिया गया है। अगर आप इन न्यू लॉन्चिंग स्मार्टफोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए आपको इनकी खासियतों और कीमतों के बारे में विस्तार से बताएं।

Xiaomi 14 Ultra की क्या कुछ होगी कीमतें

इसके कीमत की बात की जाएं दें तो आपको कि कंपनी भारतीय बाज़ार में सिर्फ शाओमी 14 लाएगी। इसके दो स्टोरेज वेरिएंट हैं, जिसके कीमत की उम्मीद की जा रही है कि इसे 75000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी 14 का ये फोन भारत में 7 मार्च को पेश किया जाएगा। इसके बाद आप इसे आराम से खरीद सकेंगे।

Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशन

  • इसमें आपको 6.73-इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
  • जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 3200×1440 रिजोल्यूशन का साथ आएगी।
  • साथ ही इसमें आपको 16GB की LPDDR5X रैम और UFS 4.0 512GB स्टोरेज साथ मिलेगा।
  • प्रोसेसर के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का चिपसेट साथ दिया है।

कैमरा और बैटरी

  • पावर के लिए डिवाइस में 90W का वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग साथ दी गई है। जो 5,300mAh की बैटरी के साथ है।
  • वहीं फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें Leica ट्यून्ड क्वॉड-कैमरा का सेटअप दिया गया है। जो 50MP का प्राइमरी कैमरा है दो और 50MP के कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा 50MP का एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिलता है
  • इसके अलावा सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी,  यूएसबी-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
  • वहीं पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP68 की रेटिंग साथ मिल सकती है।
  • ये फोन चार कलर जेड ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और स्नो माउंटेन पिंक वेरिएंट में आ सकता है।

Share this story