धांसू फीचर्स संग आएंगे ये दो नए स्मार्टफोन्स, बजट में मिलेगा 108MP और 200MP कैमरा

कंपनी के नए फोन जबर्दस्त फीचर्स के साथ आएंगे। बेस वेरिएंट में कंपनी 108 मेगापिक्सल और प्रो वेरिएंट में 200 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करने वाली है। रेडमी के इन नए फोन की बैटरी भी दमदार होगी।
108MP और 200MP कैमरा वाले नए फोन, मिलेगी 67W की फास्ट चार्जिंग, डिस्प्ले भी धांसू
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

रेडमी (Redmi) भारत में अपनी Redmi Note 13 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह सीरीज भारत में 4 जनवरी को लॉन्च होगी। इस सीरीज में तीन 5G फोन हैं। इन्हें चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।

इसी बीच इसी सीरीज के 4G डिवाइसेज Redmi Note 13 4G और Note 13 Pro 4G की भी चर्चा हो रही है। Appuals की एक नई लीक में कन्फर्म किया गया है कि ये दोनों फोन जल्द लॉन्च होंगे।

लीक में इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन और हाई-क्वॉलिटी रेंडर को भी शेयर किया गया है। ये नए फोन 200 मेगापिक्सल तक के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर ऑफर करेंगे।

इन फीचर्स के साथ आएंगे फोन

लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इन फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा।

इसमें ब्लू लाइट प्रोटेक्शन के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी दिया जा सकता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इन फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 भी देने वाली है। रेडमी के ये अपकमिंग फोन LPDDR4x रैम और UFS 2.0 स्टोरेज से लैस होंगे।

प्रोसेसर के तौर पर प्रो वेरिएंट में मीडियाटेक हीलियो G99 अल्ट्रा और बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट मिलेगा। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स में दोनों फोन एक दूसरे से अलग हैं। फोन के बेस वेरिएंट में कंपनी 108 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करने वाली है।

वहीं, इसका प्रो वेरिएंट 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आएगा। दोनों फोन में ऑफर किए जाने वाले कैमरे OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेंगे। मेन कैमरा के अलावा इन फोन के रियर में कंपनी एक 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस देने वाली है।

लीक के अनुसार रेडमी के नए 4G फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये फोन 5000mAh की बैटरी से लैस होंगे। फोन के बेस वेरिएंट में कंपनी 33 वॉट और प्रो वेरिएंट में 67 वॉट की चार्जिंग देने वाली है।

बताते चलें कि कंपनी इन फोन को केवल यूरोप में लॉन्च करने वाली है। इन फोन की शुरुआती कीमत 199 यूरो (करीब 18,100 रुपये) हो सकती है।

Share this story