अब गिरने पर भी नहीं टूटेगा आपका स्मार्टफोन, Samsung लाया तगड़ी बिल्ड क्वॉलिटी वाला वॉटरप्रूफ फोन

सैमसंग फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने अपने रगेड स्मार्टफोन-  Samsung Galaxy XCover 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है।
अब गिरने पर भी नहीं टूटेगा आपका स्मार्टफोन, Samsung लाया तगड़ी बिल्ड क्वॉलिटी वाला वॉटरप्रूफ फोन 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी का यह फोन मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आता है। इसे MIL-STD-810H ने सर्टिफाइ भी किया है। IP68 रेटिंग वाला यह फोन काफी हद तक वॉटरप्रूफ है। यह 1.5 मीटर तक की ऊंचाई से गिरने पर टूटता भी नहीं है।

कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। यह फोन दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और इंटरप्राइज में लॉन्च किया गया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 27,208 और इंटरप्राइज की कीमत 27,530 रुपये है। 

यूजर इस फोन को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के अलावा सैमसंग कॉर्पोरेट स्टोर से भी खरीद सकते हैं। फोन के इंटरप्राइज एडिशन के साथ कंपनी 12 महीने का Knox Suite सब्सक्रिप्शन दे रही है। सैमसंग का यह फोन दो साल तक की वॉरंटी के साथ आता है। आइए डीटेल में जानते हैं सैमसंग के इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ TFT LCD डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ ऑफर कर रही है। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Mali G57 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दे रही है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस कैमरे को कंपनी ने ऑप्टिमाइज किया है, ताकि यह कई सारे बारकोड्स और QR कोड्स को स्कैन कर सके। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फेस अनलॉक और नॉक्स जैसे सिक्योरिटी फीचर वाले इस फोन की बैटरी 4050mAh की है। फोन में दी जा रही बैटरी रिमूवेबल है। 

यह बैटरी 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-C पोर्ट और POGO पिन दिए गए हैं। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन आराम से 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक की गहराई में रह सकता है। ध्यान रखना होगा कि फोन को आप जानबूझ कर पानी में न रखें।

बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए अच्छा है कि पानी से भीगने के बाद आप फोन को सुखा दें। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 3.5mm हेडफोन जैसे वाला यह फोन डॉल्बी ऐटमॉस से लैस है। 

Share this story