OnePlus 10 PRO : 25% डिस्काउंट के साथ मिल रहा OnePlus का तगड़ा स्मार्टफोन, आज ही कर दे बुक

नई दिल्ली, 14 सितम्बर, 2023 : वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आप कंपनी के पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro 5G को 25 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 66,999 रुपये है।
कंपनी की खास डील में आप इसे डिस्काउंट के बाद 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप ऐक्सिस या सिटी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इतना ही नहीं, फोन खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी 6 महीने के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में ऑफर किया जा रहा है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर आपको पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में कंपनी 3216x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दे रही है।
LTPO टेक्नोलॉजी से लैस यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी मौजूद है।
फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का धांसू फ्रंट कैमरा लगा है।
इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80W की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आता है।