OnePlus 11 5G : 20 हजार रुपये से कम में पाएं OnePlus का ये धांसू फ़ोन, असली कीमत है 62 हजार रुपये

हम बात कर रहे हैं 62 हजार रुपये के OnePlus 11 5G फोन की। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसे 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। कैसे और कहां मिल रही ये डील, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ....
OnePlus 11 5G : 20 हजार रुपये से कम में पाएं OnePlus का ये धांसू फ़ोन, असली कीमत है 62 हजार रुपये

नई दिल्ली, 09 सितम्बर , 2023 : OnePlus लवर्स के लिए अच्छी खबर है। ब्रांड का एक हैवी फीचर्स वाला प्रीमियम स्मार्टफोन इस समय 20 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा है। प्रीमियम फोन सस्ते दाम में खरीदने के लिए आपको फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेना पड़ेगा।

हम बात कर रहे हैं 62 हजार रुपये के OnePlus 11 5G फोन की। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसे 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। कैसे और कहां मिल रही ये डील, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ....

20 हजार से कम में 62 हजार का फोन

हम यहां आपको OnePlus 11 5G के टॉप वेरिएंट पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं, जो 16GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। दरअसल, Amazon पर OnePlus 11 5G का टॉप मॉडल 61,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं।

अमेजन फोन पर 43,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है साथ ही बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 2,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 16,899 रुपये (₹61,999 - ₹2,000 - ₹43,100 ) रह जाएगी। है ना कमाल की डील! इससे पहले की ऑफर खत्म हो जाए, तुरंत इस डील का फायदा उठा लीजिए!

OnePlus 11 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन तीन कलर ऑप्शन OnePlus 11 5G- Titan Black, Eternal Green और Marble Odyssey कलर ऑप्शन में आता है। बता दें कि Marble Odyssey कलर वेरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट- 8GB+128GB और 16GB+256GB में उपलब्ध है।

फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है।
 

तगड़ा कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

फोटोग्राफी के लिए, फोन में तीन दमदार रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस, 48 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। 

Share this story

Around The Web