Doonhorizon

OnePlus 13 फोन मिल रहा अब आधे दाम में, बैटरी चलेगी 40 घंटे

OnePlus 13 5G 12 जीबी रैम 256 जीबी वेरिएंट की अमेजन पर प्राइस 72,999 रूपये है। लेकिन 4% की छुट के साथ सिर्फ 69,999 रूपये में लिस्टेड हुआ है। लेकिन OnePlus 13 5G पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर चल रहा है।
OnePlus 13 फोन मिल रहा अब आधे दाम में, बैटरी चलेगी 40 घंटे

OnePlus 13 5G हालही में लॉन्च हुआ है। यह oneplus का प्रीमियम फोन माना जाता है। वैसे तो इस फोन की प्राइस 72,000 रूपये है लेकिन अमेजन पर ऑफर के चलते यह प्रीमियम फोन मात्र 37,000 रूपये में आपका हो सकता है। OnePlus 13 5G पर इन दिनों तगड़ा ऑफर चल रहा है। OnePlus 13 5G खरीदने का यह मौका आपके लिए सबसे बेस्ट होगा। आइये इस फोन पर मिल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।

OnePlus 13 5G Amazon Offer

OnePlus 13 5G 12 जीबी रैम 256 जीबी वेरिएंट की अमेजन पर प्राइस 72,999 रूपये है। लेकिन 4% की छुट के साथ सिर्फ 69,999 रूपये में लिस्टेड हुआ है। लेकिन OnePlus 13 5G पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर चल रहा है। यदि आपके पास OnePlus 12 अच्छी कंडिशन के साथ है तो उसके एक्सचेंज में आपको 28,500 रूपये मिल जाएगे।

इसके बाद OnePlus 13 5G की कीमत 41,499 रूपये रह जाती है। अब आप आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते है तो आपको 5,000 रूपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाता है। इसके बाद फाइनली आप OnePlus 13 5G 36,499 रूपये में खरीद सकते है।

OnePlus 13 5G Features

OnePlus 13 5G में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात करे तो मजबूत और शानदार रीजोलुशन वाली 6.7 इंच डिस्प्ले मिल जाती है। जो 120 HZ का हाई रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने 50MP का रियर कैमरा दिया है। इसके अलावा अन्य दो कैमरा भी 50MP+50MP के होगे।

OnePlus 13 5G में पावरफुल 6000 mAh की बैटरी दी गई है। जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। यह फोन पतला और वजन में काफी हल्का है। इसका वजन मात्र 210 ग्राम है। अमेजन पर चल रही इस ऑफर का लाभ लेकर OnePlus 13 5G सस्ते में अपना बनाया जा सकता है।

Share this story