OnePlus 13: मार्केट में आने वाला है ये स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास!
इन फोन को लॉन्च हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन इसी बीच अब एक नए वनप्लस फोन की चर्चा शुरू हो गई है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम OnePlus 13 है। कंपनी का यह नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप फोन इसी साल मार्केट में एंट्री कर सकता है।
फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच डिजिटल चैट स्टेशन ने इस नए वनप्लस फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार वनप्लस 13 का डिजाइन बदला हुआ होगा। इस फोन में कंपनी हिंज स्टाइल कैमरा मॉड्यूल नहीं देगी। यह डिजाइन वनप्लस के पिछले कुछ मॉडल्स में देखा गया है। फोन का लेटेस्ट प्रोटोटाइप में बड़ा 2K स्क्रीन दिया गया है।
कुछ दिन पहले आई एक लीक में कहा गया था कि यह फोन अल्ट्रा-सोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। डिजिटल चैट स्टेशन की मानें तो इस फोन का कैमरा ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा की टक्कर का हो सकता है।
अगर यह बाच सच निकलती है, तो हमें वनप्लस 13 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन में कंपनी एक पेरिस्कोप कैमरा भी दे सकती है। खास बात है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो सकता है।
कंपनी इस प्रोसेसर के पहले बैच को हासिल करने की कोशिश में लगी है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर इस साल अक्टूबर में लॉन्च होगा।
ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वनप्लस 13 फोन भी अक्टूबर में ही मार्केट में एंट्री कर सकता है। बताते चलें कि कंपनी इसी महीने चीन में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Ace 3V को लॉन्च कर सकती है। यह डिवाइस नए स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा वनप्लस Ace 3 Pro भी इस साल की दूसरी तिमाही में चीन के बाजार में एंट्री कर सकता है।