360 डिग्री ऐंटेना के साथ आएगा OnePlus का नया धांसू स्मार्टफोन, लोग कर रहे बेसब्री से इंतज़ार

वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन- OnePlus Ace 3 को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। कंपनी का यह नया फोन 4 जनवरी 2024 को लॉन्च होने वाला है। 
360 डिग्री ऐंटेना के साथ आएगा OnePlus का नया धांसू स्मार्टफोन, लोग कर रहे बेसब्री से इंतज़ार 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

रिपोर्ट्स के अनुसार ग्लोबल मार्केट में यही फोन OnePlus 12R के नाम से 23 जनवरी को एंट्री करेगा। लॉन्च से पहले कंपनी इस फोन के फीचर्स को टीज कर रही है। इसी कड़ी में अब वनप्लस ने Ace 3 की सिग्नल स्टेबिलिटी की जानकारी दी है।

टीजर के अनुसार यह फोन 360 डिग्री ऐंटेना के साथ आएगा, जो पहले से और बेहतर सिग्नल स्टेबिलिटी देगा। यह कनेक्टिविटी को बेहतर करने के साथ ही बेस्ट सिग्नल स्ट्रेंथ देगा, जो गेमर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाएगा। 

पहले से ज्यादा स्पीड और कम लेटेंसी के लिए कंपनी इसमें वाई-फाई 7 सपोर्ट भी देने वाली है। यह फोन गेम क्लाउड कम्प्यूटिंग प्राइवेट नेटवर्क के साथ आएगा। इसमें यूजर्स को गेमिंग का मजा लेने के लिए 2 साल का फ्री ट्रायल भी मिलेगा।

इसके अलावा फोन में मल्टी डायरेक्शनल एनएफसी भी दिया गया है। कंपनी इससे पहले के टीजर में यह खुलासा कर चुकी है कि फोन ProXDR पैनल और Photo Matrix Display टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। फोन में खास रेन टच फीचर भी मिलेगा, ताकि यूजर इस फोन को गीले हाथ से भी यूज कर सकें। 

वनप्लस Ace 3 के संभावित फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2780x1264 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का BOE X1 8T LTPO डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आएगा। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट देने वाली है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।

फोन की बैटरी 5500mAh की होगी। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन- सैंड गोल्ड, स्टार ब्लैक और मून सी ब्लू में आएगा।

Share this story