OnePlus Nord 3 5G को भी मिलेगा Android 14 अपडेट, जाने पूरी डिटेल्स

टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से पिछले महीने भारतीय मार्केट में OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था, जिसे कंपनी OnePlus Nord 2T के सक्सेसर के तौर पर लेकर आई है। 
OnePlus Nord 3 5G को भी मिलेगा Android 14 अपडेट, जाने पूरी डिटेल्स

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर मिलता है और Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 सॉफ्टवेयर दिया गया है। इस फोन को अब Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग (CBT) का हिस्सा बनाया गया है। 

लेटेस्ट Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 के पब्लिक रिलीज से पहले CBT के तहत चुनिंदा यूजर्स के साथ इस सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग की जाएगी। यह प्रोग्राम केवल 500 यूजर्स तक सीमित है और ये यूजर्स ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूद बग्स और खामियों की रिपोर्ट वनप्लस को सौंपेंगे।

इस तरह पब्लिक रिलीज से पहले इन सभी खामियों और बग्स को फिक्स कर दिया जाएगा। लेटेस्ट वनप्लस फोन यूजर्स इस प्रोग्राम का हिस्सा बन नए फीचर्स आजमा सकते हैं। 

कंपनी ने कम्युनिटी पेज पर दी जानकारी

वनप्लस ने बीते सोमवार (21 अगस्त) को अपने कम्युनिटी पेज पर घोषणा की है कि इसका क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम OnePlus Nord 3 5G यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है। इस पोस्ट में बताया गया है कि Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 का CBT प्रोग्राम भारत में अभी केवल 500 OnePlus Nord 3 5G यूजर्स के लिए ओपेन किया गया है।

इन यूजर्स को बाकियों से पहले कंपनी की नई कस्टम स्किन आजमाने और इसपर फीडबैक देने का मौका मिलेगा। 

डिलीट करना होगा डिवाइस का डाटा

अर्ली बीटा अपडेट होने के चलते ना सिर्फ इसमें ढेरों बग्स और दिक्कतें हैं, बल्कि इसे हैंडसेट में इंस्टॉल करने से पहले सतर्क रहने की सलाह भी यूजर्स को दी गई है। इन पार्टिसिपेंट्स को उनके OnePlus Nord 3 5G यूनिट्स फ्लैश करने होंगे और अपडेट इंस्टॉल करने से पहले डिवाइस में मौजूद सारा मौजूदा डाटा डिलीट करना पड़ेगा।

अगर OnePlus Nord 3 5G आपका प्राइमरी स्मार्टफोन है तो हम यह अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह नहीं देंगे।

अभी बीटा वर्जन में दिखी हैं ये दिक्कतें

वनप्लस ने Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 में पहले ही सामने आईं खामियों की लिस्ट शेयर की है। इसमें चार्जिंग आइकन गायब है, इनकमिंग कॉल के लिए रिंगटोन में दिक्कत है, गूगल कॉन्टैक्ट्स के जरिए कई कॉन्टैक्ट्स डिलीट नहीं किए जा सकते, ऑटो स्क्रीन-ऑफ के दौरान स्क्रीन फ्लैश करती है, एलबम फोटोज का ऑर्डर बिगड़ जाता है और कैमरा QR कोड स्कैन नहीं कर पाता।

इन दिक्कतों को फिक्स करने के लिए टेस्टर्स को CBT टेलीग्राम ग्रुप का हिस्सा बनाया गया है और उनसे फीडबैक लिया जाएगा। 

बताते चलें, OnePlus Nord 3 5G की भारतीय मार्केट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए र33,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसका 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Share this story