OnePlus Nord CE 4: लॉन्च से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स, जानिए क्या है खास

OnePlus के भारतीय फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। OnePlus Nord CE 4 फोन 1 अप्रैल शाम 6.30 बजे भारत में लॉन्च होने वाला है लेकिन लॉन्च से पहले फोन ने अमेजन पर एंट्री कर ली है। 
OnePlus Nord CE 4: लॉन्च से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स, जानिए क्या है खास
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

दरअसल, भारत मेमं लॉन्च होने से पहले ही अमेजन पर फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। अमेजन लिस्टिंग के फोन की रैम और स्टोरेज का खुलासा हो गया है साथ में इसका फर्स्ट लुक और डिजाइन भी सामने आ गया है। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई जानकारी पर..

OnePlus Nord CE 4 के स्पेक्स का खुलासा

वनप्लस ने खुलासा किया है कि अपकमिंग OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन 8GB LPDDR4X रैम के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा, फोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे कुल रैम 16GB तक हो जाएगी।

लिस्टिंग से यह भी खुलासा हो गया है कि स्मार्टफोन 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। वनप्लस ने यह भी सुझाव दिया है कि फोन 128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च हो सकता है। टीजर में बताया गया है कि माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

अमेजन लिस्टिंग से यह भी कंफर्म हो गया है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 से लैस होगा। कंपनी का कहना है कि फोन 15% और 50% बेहतर सीपीयू और जीपीयू परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

वनप्लस स्मार्टफोन को डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। सेलाडॉन मार्बल शेड, वनप्लस 11 मार्बल ओडिसी एडिशन से इंस्पायर्ड एक टेक्चर बेस्ड डिजाइन प्रदान करेगा। डार्क क्रोम कलर, वनप्लस के पिछले डार्क ह्यू वेरिएंट के समान एक चमकदार ग्रेडिएंट बेस्ड डिजाइन प्रदान करता है।

OnePlus Nord CE 4 के संभावित डिटेल

अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन मार्च में चीन में लॉन्च होने वाले OPPO K12 स्मार्टफोन का रीब्रांड होने की उम्मीद है। इसलिए, हम Nord CE 4 के लिए स्पेक्स समान होने की उम्मीद कर सकते हैं। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 6.7-इंच OLED डिस्प्ले हो सकता है।

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 16 मेगापिक्सेल सेल्फी शूटर होगा। यह भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी।

जबकि OPPO K12 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड कलरओएस 14 पर चलेगा, वनप्लस नॉर्ड सीई 4 संभवतः भारत में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 14 के साथ आएगा।

Share this story