Oneplus nord CE4 : OnePlus का धांसू फोन अब और सस्ता, मिलेगी 5,500mAh बैटरी
Oneplus nord CE4 : अमेज़न पर सेल के तहत कई बड़े ब्रांड के फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. सेल में रेडमी, रियलमी, वनप्लस, पोको के कई पॉपुलर फोन को लिस्ट किया गया है, जिन्हें ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी बीच बात करें बेस्ट डील की तो ग्राहक यहां से वनप्लस नॉर्ड CE4 (Oneplus nord CE4) को 24,999 रुपये के बजाए 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये ऑफर वाली कीमत बैंक ऑफर को जोड़ने के बाद की है. फोन को एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीदा जा सकता है, जिसके तहत ग्राहकों को 23,550 रुपये की छूट मिल जाएगी. हालांकि एक्सचेंज की कीमत से ऐसा लगता है कि पुराना वाला फोन भी महंगी रेंज का ही होना चाहिए.
इस फोन की सबसे खास बात इसका स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर है. साथ ही ये 100W SuperVooc चार्जिंग मिलती है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के सभी फीचर्स…
वनप्लस (Oneplus nord CE4) के इस फोन में 6.7-इंच का फुल-HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ ही यहां डिस्प्ले में यहां HDR10+ सपोर्ट भी मौजूद है.
इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है. यहां गेमिंग के लिए एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर भी है. इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB की है और कार्ड की मदद से मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
पावर के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी है और ये 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GLONASS, BDS, Galileo, QZSS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. OnePlus Nord CE 4 में Hi-Res ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.