Doonhorizon

100W चार्जिंग वाला OnePlus फोन, पहली सेल में मिल रहा है भारी डिस्काउंट

वनप्लस (OnePlus) ने कुछ दिन पहले भारत में OnePlus 12R Genshin Impact Edition फोन को लॉन्च किया था।
100W चार्जिंग वाला OnePlus फोन, पहली सेल में मिल रहा है भारी डिस्काउंट
⦿ दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

जेन्शिन इम्पैक्ट गेम से इंस्पायर्ड यह फोन सेल के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अमेजन इंडिया और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर पर उपलब्ध होगा। फोन 16जीबी और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 49,999 रुपये है।

फोन खरीदने के लिए अगर आप वनकार्ड का यूज करेंगे तो आपको 1 हजार रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इस फोन पर 4 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1264x2780 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले 120Hz तक के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स तक का है।

यह 2160Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी मिलेगा। वनप्लस का यह डिवाइस 16जीबी की LPDDR5x रैम और 256जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

इलेक्ट्रो वॉयलेट कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन के बैक में 'Keqing' की बैजिंग भी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करता है।

Share this story