OnePlus जल्द लाएगा 24GB रैम वाला नया स्मार्टफोन, लीक में हुआ खुलासा

हाल में आई एक रिपोर्ट में वनप्लस 3V के फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई थी। अब एक नई लीक आई है, जिसमें वनप्लस एस 3 प्रो के फीचर्स का खुलासा किया गया है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार वनप्लस एस 3 प्रो में कंपनी वनप्लस एस 3 की तरह 6.78 इंच का डिस्प्ले ऑफर करेगी।
यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉलूशन के साथ आएगा। फोन का डिस्प्ले BOE के कर्व्ड-एज OLED पैनल वाला होगा।
लीक की मानें तो यह फोन 24जीबी तक की LPDDR5x रैम के साथ आ सकता है। इसमें कंपनी 1टीबी तक का UFS 4.0 स्टोरेज भी देने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
टिपस्टर ने यह भी कहा कि फोन मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक पैनल के साथ आएगा। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करेगा। लीक में फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन, बैटरी और चार्जिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने वनप्लस एस 2 प्रो का ग्लोबल वेरिएंट लॉन्च नहीं किया था। ऐसे में इसके भी ग्लोबल लॉन्च की संभावना कम ही है।
भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होगा वनप्लस 12R
वनप्लस का यह फोन चीन में 4 जनवरी को लॉन्च होने वाले वनप्लस एस 3 का ग्लोबल वेरिएंट है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.82 इंच का डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस ऑफर कर सकती है। इसके अलावा फोन में आपको एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर किया जाएगा।