भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा 60MP के सेल्फी कैमरा वाला फोन, कीमत देखते ही कर देंगे ऑर्डर

कम दाम में बेस्ट सेल्फी कैमरे वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की धमाकेदार डील आपके लिए ही है। 
भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा 60MP के सेल्फी कैमरा वाला फोन, कीमत देखते ही कर देंगे ऑर्डर
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इस डील में आप 60 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा वाले धांसू फोन Infinix Zero 20 को MRP से बेहद कम दाम में खरीद सकते है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 24,999 रुपये है। सेल में यह डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपये में आपका हो जाएगा।

फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। फोन 10,500 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इनफीनिक्स का यह फोन फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाले 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 8जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह प्रोसेसर इंटीग्रेटेड Mali G57 GPU के के साथ मिल कर काम करता है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है।

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए फोन में टाइप-C पोर्ट मौजूद है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करता है।

डीटीएस ऑडियो वाले इस फोन में आपको  3.5mm हेडफोन जैक भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन दो कलर ऑप्शन- डीप ग्रे और ग्रीन फैंटेसी में आता है।

Share this story