POCO F7 का धमाकेदार डिटेल्स लीक! इतनी पॉवरफुल परफॉर्मेंस किसी ने नहीं सोची थी

POCO F7 : स्मार्टफोन की दुनिया में POCO एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन POCO F7 को लॉन्च करने की तैयारी में है, और लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस ने टेक जगत में हलचल मचा दी है। हाल ही में लीक हुए Geekbench बेंचमार्क ने POCO F7 की परफॉर्मेंस की एक झलक पेश की है, जिससे यूजर्स के बीच उत्साह और बढ़ गया है।
यह स्मार्टफोन जून 2025 के अंत तक ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकता है, और भारतीय यूजर्स को भी ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। खास बात यह है कि POCO F7 भारत में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा, जो इसे भीड़ से अलग बनाता है।
Geekbench लीक: परफॉर्मेंस का पहला इम्तिहान
POCO F7 (मॉडल नंबर Xiaomi 25053PC47G) ने Geekbench पर शानदार प्रदर्शन किया है। इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 1937 और मल्टी-कोर टेस्ट में 6021 का स्कोर हासिल किया। टेक विशेषज्ञों के अनुसार, ये स्कोर भले ही कुछ अन्य फ्लैगशिप फोन्स से कम लगें, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यूजर एक्सपीरियंस में कोई कमी होगी।
FoneArena की एक रिपोर्ट बताती है कि POCO ने POCO F7 में UI ऑप्टिमाइजेशन पर खास ध्यान दिया है, जो इसकी परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है। यह भी संभव है कि कंपनी बैटरी लाइफ और प्रोसेसिंग पावर के बीच संतुलन बनाने के लिए अलग-अलग परफॉर्मेंस प्रोफाइल्स पर काम कर रही हो। यानी, यूजर्स को तेज परफॉर्मेंस के साथ लंबी बैटरी लाइफ का मजा मिल सकता है।
POCO F7 के फीचर्स: फ्लैगशिप का दम
POCO F7 में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जो फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस का वादा करता है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ आएगा, जिसकी पुष्टि Geekbench लिस्टिंग से हो चुकी है। डिस्प्ले की बात करें तो यह फोन 1.5K OLED पैनल के साथ आएगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स तक होगी। यानी धूप में भी स्क्रीन साफ और चमकदार दिखेगी।
कैमरा डिपार्टमेंट में भी POCO F7 कोई कसर नहीं छोड़ रहा। इसमें 1/1.95-इंच Sony LYT-600 सेंसर होगा, जो iQOO Neo 10 में भी इस्तेमाल हुआ है। यह सेंसर कम रोशनी में बेहतरीन फोटोग्राफी और डिटेल्ड इमेज क्वालिटी देता है। स्टोरेज के लिए दो वेरिएंट्स होंगे—12GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 512GB। POCO India के हेड हिमांशु टंडन ने हाल ही में एक ट्विटर पोल में इसकी जानकारी दी थी, जिसमें 80% यूजर्स ने 12GB रैम वेरिएंट को अपनी पसंद बताया।
लॉन्च की तारीख और अपेक्षाएं
POCO ने POCO F7 को जून 2025 के अंत तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बनाया है, और भारत में भी यह जल्द ही उपलब्ध होगा। अपने पिछले मॉडल POCO F6 की तुलना में यह स्मार्टफोन रॉ परफॉर्मेंस में मामूली सुधार लाएगा, लेकिन डिस्प्ले और कैमरा क्वालिटी में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। खासकर इसकी बैटरी, जो भारत में अब तक की सबसे बड़ी होगी, यूजर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।